Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price: LPG सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की भारी कटौती, दिल्ली से लेकर पटना तक जानें आपने शहर के रेट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:37 AM (IST)

    भारतीय तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार पांचवें महीने कटौती की है। 1 अगस्त 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 33.5 रुपये से 34.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी (LPG Price Cut ) आई है जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    Hero Image
    एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।

    नई दिल्ली। महीने के शुरुआती पहले दिन ही बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय तेल कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार पाँचवें महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Price Cut )  की है। अब 1 अगस्त, 2025 यानी आज से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 33.5 रुपये से 34.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। सबसे बड़ी कटौती कोलकाता और चेन्नई में की गई है। हालाँकि 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG सिलेंडर की कीमतें 19 किलोग्राम 

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, महानगरों में 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.5 रुपये से लेकर 34.5 रुपये तक की कटौती की गई है। चेन्नई में 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 1,800 रुपये प्रति सिलेंडर से कम है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 1,650 रुपये प्रति सिलेंडर से कम है। इसके अलावा, मुंबई में भी यह गैस सस्ती हो गई है क्योंकि इसकी कीमत 1,600 रुपये प्रति सिलेंडर से कम है।

    दिल्ली में LPG सिलेंडर की कीमतें 

    राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 अगस्त, 2025 से 33.5 रुपये घटकर 1,631.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। पिछले महीने इसकी कीमत 1,665 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

    कोलकाता में LPG की कीमतें

    यहां, 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर की कीमत अगस्त 2025 में 34.5 रुपये घटकर 1,734.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1,769 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

    मुंबई में LPG की कीमतें 

    भारत के सबसे बड़े वित्तीय केंद्र में, 19 किलोग्राम एलपीजी अब अगस्त 2025 में 34 रुपये सस्ता होकर 1,582.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है, जबकि जुलाई महीने की कीमत 1,616.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

    चेन्नई में LPG की कीमतें

    चेन्नई में भी 1 अगस्त से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 34.5 रुपये घटकर 1,789 रुपये हो गई है। जबकि जुलाई में इसकी कीमत 1,823.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

    जुलाई में, सभी महानगरों में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 57 रुपये बढ़कर 58.5 रुपये हो गईं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) द्वारा रसोई गैस की कीमतों में यह लगातार चौथी मासिक कटौती थी।

    अप्रैल से जुलाई 2025 तक 19 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमतें 138 रुपये घटकर 144 रुपये हो गईं। वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमतें 8 अप्रैल, 2025 से अपरिवर्तित हैं। दिल्ली में चार महीनों में एलपीजी की कीमतों में 138 रुपये की गिरावट आई है, जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में 144 रुपये, मुंबई में 139 रुपये और चेन्नई में 141.5 रुपये की कमी आई है।

    14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमतें

    8 अप्रैल, 2025 को 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित हैं। तब से, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की एलपीजी कीमतें दिल्ली में 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये रही हैं।

    शहर कीमत
    मुंबई 852.5
    पुणे 856
    हैदराबाद 905
    बेंगलुरू 855.5
    पटना 942.5
    दिल्ली 853
    लखनऊ 890.5
    जयपुर 856.5
    आगरा 865.5
    मेरठ 860
    गाजियाबाद 850.5
    इंदौर 881
    भोपाल 858.5
    लुधियाना 880
    वाराणसी 916.5
    गुरुग्राम 861.5
    अहमदाबाद 860

    एलपीजी की कीमतों कैसे बढ़ती-घटती हैं?

    एलपीजी की कीमतें तय करने के प्रमुख कारक

    1. एलपीजी की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें।

    2. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव।

    3. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव।

    4. सीमा शुल्क।

    5. विपणन लागत।

    6. डीलर कमीशन।

    7. बंदरगाह शुल्क।

    एलपीजी का अधिकांश उपयोग घरेलू

    भारत में कुल एलपीजी खपत का लगभग 90 प्रतिशत घरेलू रसोई में होता है, जबकि शेष 10 प्रतिशत का उपयोग वाणिज्यिक, औद्योगिक और मोटर वाहन क्षेत्रों में होता है। घरेलू सिलेंडर की कीमतें आमतौर पर स्थिर रहती हैं, जबकि वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है।

    वर्तमान में, इंडेन एलपीजी आठ अलग-अलग पैक आकारों में बेची और वितरित की जाती है। 5 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर मुख्यतः घरेलू उपयोग के लिए हैं और वितरित होने वाली कुल गैस का लगभग 90% हिस्सा इन्हीं के पास है, जबकि 19 किलोग्राम, 47.5 किलोग्राम और 425 किलोग्राम के जंबो सिलेंडर औद्योगिक और व्यावसायिक खपत के लिए बेचे जाते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner