Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Hike: महंगाई का झटका! देशभर में एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:23 AM (IST)

    तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। हर सिलेंडर पर 6 रुपये बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में नई कीमत 1803 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1913 रुपये और मुंबई में 1755.50 रुपये हो गए हैं। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर पहले की कीमत पर ही उपलब्ध है।

    Hero Image
    कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 6 रुपये बढ़ाए गए हैं।

    हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के पिछले पांच सालों के प्राइस ट्रेंड पर नजर डालें, तो मार्च 2025 में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।

    इंडियन ऑयल की ओर से जारी नए रेट के अनुसार, दिल्ली में 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दम 1803 रुपये हो गए हैं, जो फरवरी में 1797 रुपये में मिलता था। जनवरी में इसकी किमत 1084 रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता और मुंबई में क्या है दाम?

    कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 1913 रुपये हो गए हैं। फरवीर में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो इसके दाम हो गए थे। महानगरी मुंबई में अब यह सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिलेंगे। फरवरी में 1749.50 रुपये थे और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी।

    घरेलू एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत?

    बता दें, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 1 मार्च 2025 को भी इसकी कीमत 803 रुपये ही है। कोलकाता में 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है।

    फरवरी में कम हुई थी कीमत

    1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये तक की कटौती की थी। उस वक्त भी घरेली सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने फरवरी में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए थे।

    कभी सोचा है नीली ही क्यों होती है LPG Gas चूल्हे की आग? जानें कब खतरा बन जाता है इसका रंग बदलना

     

    comedy show banner
    comedy show banner