Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कम होंगे अमूल दूध के दाम, पनीर की कीमतें भी घटेंगी? कंपनी ने कहा ग्राहकों तक पहुंचाएंगे GST दरों का फायदा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    देश की सबसे बड़ी डेयरी फर्म अमूल ने कहा कि जीएसटी दरों में की गई कटौती का पूरा लाभ किसानों और खरीदारों को देगा। दरअसल जीएसटी काउंसिल ने दूध व पनीर समेत कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरों को शून्य कर दिया है जबकि कुछ उत्पादों को 5 फीसदी के स्लैब में ट्रांसफर कर दिया है।

    Hero Image
    जीएसटी काउंसिल ने दूध समेत अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरों को घटाया है।

    नई दिल्ली। जीएसटी की दरों (New GST Rates) में बड़ी कटौती का फायदा देश के करोड़ों लोगों तक पहुंचे, इसके लिए कई कंपनियां तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी डेयरी फर्म अमूल ने कहा कि जीएसटी दरों में हुए बड़े बदलावों का पूरा लाभ किसानों और ग्राहकों को पहुंचाया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या दूध और पनीर समेत अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स (GST on Dairy Products) के दाम कम होंगे? अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि हमारा सहकारी मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि हम निश्चित रूप से उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहता ने बताया कि अमूल का आधा कारोबार अब 0 प्रतिशत जीएसटी कैटेगरी में आता है, जबकि शेष पर 5% टैक्स लगता है। उन्होंने कहा, जीएसटी की दरों में बदलाव से किसानों की आय में सुधार होगा और साथ ही मांग भी बढ़ेगी।"

    जीएसटी दरों में कमी से खपत बढ़ेगी

    अमूल इंडिया के एमडी जयेन मेहता ने आगे कहा कि दरों में कटौती से घी, पनीर, मक्खन और आइसक्रीम सहित कई तरह के डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी। उधर, मिल्की मिस्ट डेयरी फ़ूड लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि विभिन्न डेयरी उत्पादों पर जीएसटी की दरें घटाकर 5 प्रतिशत करने के फैसले से उपभोक्ताओं और किसानों को दूरगामी लाभ होंगे।

    दूध से लेकर पनीर पर घटा GST

    जीएसटी काउंसिल ने अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया है। पनीर/छेना पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर जीरो कर दिया गया है। मक्खन, घी, डेयरी स्प्रेड, पनीर, कंडेंस्ड मिल्क, दूध आधारित पेय पदार्थों पर 22 सितंबर 2025 से 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो वर्तमान में 12 प्रतिशत के स्लैब में हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner