Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते में इन चार Mutual Fund स्कीम में हुए हैं कई बदलाव, आपके लिए कौन-सी बेहतर

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 31 May 2023 03:03 PM (IST)

    Mutual Fund आजकल ज्यादातर लोग अपनी सेविंग को इंवेस्ट करना चाहता है। इसके लिए आज बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं। लोग निवेश के लिए म्युचुअल फंड को चुनते हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते के शीर्ष चार म्यूचुअल फंड कौन से हैें?

    Hero Image
    इस हफते लॉन्च हो रहे हैं 4 Mutual Fund स्कीम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mutual Fund Investors: म्यूचुअल फंड में निवेश पिछले कुछ सालों में तेजी से लोकप्रिय हुआ है। अगर आप अपना पैसा बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको लंबी अवधि के म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। आइए म्यूचुअल फंड के चार शीर्ष डेवल्पमेंट पर नजर डालें। ये म्यूचुअल फंड के निवेशकों को पता होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडीएफसी डिफेंस फंड एडवांस एनएफओ 

    एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने कहा कि भारत में अपने पहले रक्षा क्षेत्र के फंड, एचडीएफसी डिफेंस फंड (एचडीएफ) की न्यू फंड ऑफरिंग (एनएफओ) की अंतिम तिथि को 2 जून कर दिया गया है। एनएफओ 19 मई को लॉन्च किया गया था। एनएफओ के माध्यम से, एचडीएफ का लक्ष्य रक्षा और संबद्ध क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में न्यूनतम 80 फीसदी निवेश करना है।

    कोटक निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड

    कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कोटक निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स की ट्रैकिंग करने वाली एक ओपन-एंडेड योजना है। इस स्कीम में नया फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन खुला है, जो 8 जून को बंद होगा।

    यूटीआई एसएंडपी बीएसई हाउसिंग इंडेक्स फंड

    यूटीआई म्युचुअल फंड ने यूटीआई एस एंड पी बीएसई हाउसिंग इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। जो एस एंड पी बीएसई हाउसिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) की ट्रैकिंग करने वाली ओपन-एंडेड स्कीम है। इस स्कीम का नया फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। ये सब्सक्रिप्शन 5 जून को बंद होगा।

    यूटीआई निफ्टी50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड

    यूटीआई म्युचुअल फंड ने यूटीआई निफ्टी50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन एंडेड स्कीम है। ये निफ्टी50 इक्वल वेट टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) की ट्रैकिंग करती है। स्कीम का नया फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 5 जून को बंद होगा। इस स्कीम के प्रदर्शन को निफ्टी50 इक्वल वेट टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा।