सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '1 साल के अंदर नया बैरियर-फ्री हाईवे टोल कलेक्शन सिस्टम होगा लागू', नितिन गडकरी ने लोकसभा में दिया जवाब

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 04:23 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में घोषणा की कि सरकार एक साल में बैरियर-फ्री हाईवे टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करेगी। नई प्रणाली में टोल टैक्स अपने ...और पढ़ें

    Hero Image

    '1 साल के अंदर नया बैरियर-फ्री हाईवे टोल कलेक्शन सिस्टम लागू हो जाएगा', नितिन गडकरी ने लोकसभा में दिया जवाब

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (4 दिसंबर, 2025) को कहा कि टोल कलेक्शन का मौजूदा सिस्टम एक साल के अंदर खत्म हो जाएगा, और इसकी जगह एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ले लेगा, जिससे हाईवे पर गाड़ी चलाने वालों को बिना रुकावट के चलने का अनुभव मिलेगा।

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि नया सिस्टम 10 जगहों पर शुरू किया गया है और एक साल के अंदर इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा, "यह टोल सिस्टम खत्म हो जाएगा। टोल के नाम पर आपको कोई नहीं रोकेगा। एक साल के अंदर पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन लागू कर दिया जाएगा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में चल रहे 4,500 हाईवे प्रोजेक्ट

    गडकरी ने सदन को यह भी बताया कि अभी देश भर में ₹10 लाख करोड़ के 4,500 हाईवे प्रोजेक्ट चल रहे हैं।  हाल ही में जारी एक ऑफिशियल बयान के अनुसार, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) प्रोग्राम बनाया है, जो इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट के लिए एक यूनिफाइड, इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है, ताकि भारत के हाईवे पर टोल कलेक्शन को आसान बनाया जा सके।

    NETC का मेन हिस्सा FASTag है, जो गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन-बेस्ड डिवाइस है। यह प्लाजा पर रुके बिना यूजर के लिंक्ड अकाउंट से ऑटोमैटिक टोल पेमेंट करने देता है।

    फीस कलेक्शन के लिए नए तरीके लाने का भी फैसला

    गडकरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा को बताया कि सरकार ने यूजर फीस कलेक्शन के लिए नए तरीके लाने का भी फैसला किया है, जिसका मकसद भीड़भाड़ कम करना, फीस प्लाजा पर देरी खत्म करना और नेशनल हाईवे पर ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है।

    उन्होंने कहा, "टोल ऑपरेशन को बढ़ाने और गाड़ियों की बिना रुकावट आवाजाही को मुमकिन बनाने की कोशिश में, सरकार ने मल्टी-लेन फ्री फ्लो इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है, जो AI एनालिटिक्स के साथ ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन और RFID-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (FASTag) जैसी इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बिना रुकावट टोलिंग की सुविधा देता है।"

    मंत्री के अनुसार, चुने हुए फीस प्लाजा पर FASTag+ANPR/AI बैरियर-फ़्री यूजर फीस कलेक्शन सिस्टम लागू करने के लिए प्रस्ताव के लिए रिक्वेस्ट एनेक्सर-IV के अनुसार मंगाई/फाइनल कर दी गई है, और इन प्रोजेक्ट्स पर लागू करने के नतीजों और असर के आधार पर, इसे दूसरे फीस प्लाजा पर धीरे-धीरे लागू करने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- EPFO Pension: प्राइवेट कर्मचारी की मौत के बाद उसकी पत्नी को मिलती है पेंशन? खाते में आते हैं इतने रुपये

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें