Paytm AGM 2024: पेमेंट्स बैंक के लिए RBI को दोबारा अर्जी देगी पेटीएम, AI का भी करेगी इस्तेमाल
Paytm AGM 2024 आज फिनटेक कंपनी पेटीएम की सालाना बैठक थी। इस बैठक में कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कंपनी के फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बताया। पेटीएम के संस्थापक ने बतया कि वित्त मंत्रालय से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस से मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी आरबीआई को फिर से आवेदन करेगा। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज फिनटेक कंपनी पेटीएम की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) थी। इस मीटिंग में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया और कंपनी के फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बताया। हम आपको पेटीएम एजीएम 2024 के मुख्य बातें बताने वाले हैं।
A message from our Founder and CEO @vijayshekhar to our shareholders from our 24th Annual General Meeting. Your resilient team is committed to build for India, with focus on core payments business and a compliance-first approach.#PaytmKaro pic.twitter.com/WAiuc5FgxN
— Paytm (@Paytm) September 12, 2024
दोबारा लाइसेंस परमिट के लिए करेंगे आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2022 में पेटीएम के PA लाइसेंस परमिट एप्लीकेशन को खारिज कर दिया था। अब विजय शेखर शर्मा ने एजीएम 2024 (Paytm AGM 2024) बताया कि वह दोबारा आरबीआई को पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे। हाल ही में पेटीएम की पेरेंट कंपनी न 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे वित्त मंत्रालय द्वारा पेमेंट एग्रीगेटर (Payment Aggregator) लाइसेंस के लिए मंजूरी मिल गई है। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी आरबीआई को आवेदन करेगा।