Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm Payments Bank इन अकाउंट को कर रहा है डिएक्टिवेट, 20 जुलाई को हो जाएंगे बंद

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 12:29 PM (IST)

    पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) ने अपने यूजर्स के लिए एक ऑफिशियल नोटिस वॉर्निंग जारी की है। कंपनी ने इस नोटिस वॉर्निंग के साथ कुछ अकाउंट को डिएक्टिवेट करने की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि जीरो बैलेंस और इनएक्टिवेट वॉलेट वाले अकाउंट कंपनी की ओर से 20 जुलाई को बंद किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Paytm Payments Bank ने इन यूजर्स के लिए जारी की नोटिस वॉर्निंग

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है।

    इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनी अकाउंट बैलेंस और अकाउंट का इस्तेमाल के आधार कुछ अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है।

    कंपनी ने जारी की ऑफिशियल नोटिस वॉर्निंग

    कंपनी ने एक ऑफिशियल नोटिस वॉर्निंग जारी कर यूजर्स को इस बारे जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वे यूजर्स जिनके अकाउंट में जीरो बैलेंस है या वॉलेट एक्टिव नहीं हैं, को डिएक्टिवेट किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ वे अकाउंट जिनमें, साल भर से किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, को भी डिएक्टिवेट किया जा रहा है।

    इस तरह के सभी अकाउंट को कंपनी 20 जुलाई को हमेशा के लिए बंद कर देगी। कंपनी की ओर से इस तरह के अकाउंट होल्डर्स को 30 दिन एडवांस में जानकारी दी जा रही है।ी

    ये भी पढ़ेंः Paytm के शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशकों को क्यों पसंद आ रहा है स्टॉक

    कंपनी क्यों ले रही है ये फैसला

    दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) अकाउंट को लेकर यह कदम आरबीआई की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।

    मार्च में जारी आरबीआई की गाइडलाइन्स में पीपीबीएल अकाउंट को नए डिपॉजिट एक्सेप्ट करने और नए खातों को खोलने को लेकर मनाही थी।

    आरबीआई का यह फैसला पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के लिए 15 मार्च से लागू था। हालांकि, नए नियमों का प्रभाव पुराने ग्राहकों के ट्रांजैक्शन या दूसरे बैंक ट्रांसफर पर नहीं पड़ेगा।

    Paytm Payments Bank account को दोबारा एक्टिवेट कैसे करवाएं

    अगर आपका पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है और आप इसे दोबारा एक्टिवेट करवाना चाहते हैं तो Paytm mobile app का इस्तेमाल कर सकते हैं-

    • ऐप ओपन करने के बाद PPBL सेक्शन पर आना होगा।
    • अब Wallet आइकन पर टैप करना होगा।
    • यहां Your Wallet is Inactive का मैसेज नजर आएगा।
    • अब Activate Wallet पर क्लिक करने के साथ प्रॉम्प्ट को फॉलो कर सकते हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner