Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jan Dhan Account: ये जन-धन खाते नहीं होंगे बंद, सरकार ने ऐसी खबरों का किया खंडन, कहा- जरूरी Bank Accounts को दोबारा...

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    वित्तीय सेवा विभाग ने जानकारी दी कि उसने बैंकों से निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन धन बैंक अकाउंट्स (Jan Dhan Account) को बंद करने को नहीं कहा है। विभाग ने ऐसी खबरों का खंडन किया है जिसमें जन-धन खातों को बंद करने की बात कही गई। विभाग ने बताया कि वह एक कैंपेन चला है जिसके तहत जन-धन खातों को और प्रमोट किया जा रहा है।

    Hero Image
    ये जन-धन खाते नहीं होंगे बंद, सरकार ने ऐसी खबरों का किया खंडन

    नई दिल्ली। सोमवार को जन-धन अकाउंट्स को लेकर एक खबर आई। खबर में दावा किया गया था कि सरकार ने निष्क्रिय जन-धन अकाउंट्स को बंद करने के लिए बैंकों को निर्देश दिए हैं। लेकिन अब वित्त विभाग ने इन खबरों का खंडन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआई  की एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने बैंकों से निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) खातों को बंद करने के लिए कहा ही नहीं।

    जन-धन खातों को दिया जा रहा बढ़ावा

    खातों को बंद करने वाली खबरों का वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने खंडन करते हुए कहा कि सरकार ने तो एक जुलाई से एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत इसको बढ़ावा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: 2 रुपये वाला शेयर निकला मल्टीबैगर, भाव पहुंचा 450 के पार; 15 महीने में बनाया करोड़पति

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार DFS 1 जुलाई से देशभर में तीन महीने का एक अभियान शुरू किया है। इस कैंपेन का उद्देश्य जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

    दोबारा कराई जाएगी KYC

     DFS अपने अभियान के तहत उन सभी बैंक अकाउंट्स के खाताधारकों को केवाईसी कराने की भी अपील कर रहा है। बैंकों को भी सरकार ने सभी निष्क्रिय और जरूरी खातों की दोबारा केवाईसी करने को कहा है।

    विभाग रखता है खातों पर नजर

    वित्तीय सेवा विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले खातों पर और निष्क्रिय हुए अकाउंट्स पर उसकी नजर रहती है। बैंकों से कहा गया है कि निष्क्रिय अकाउंट्स होल्डर्स से संपर्क संपर्क करें और उनके खातों को सक्रिय करें।

    PMJDY खातों की कुल संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग को निष्क्रिय खातों के बड़े पैमाने पर बंद होने की कोई जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 97 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस रेलवे शेयर में थमी गिरावट, 4 साल में 200% रिटर्न, IPO के बाद से लगातर बढ़ा भाव