188 जिलों में आधार से जुड़ा सब काम करेगी ये कंपनी, सरकार से मिला ₹1160 करोड़ का प्रोजेक्ट; अब रॉकेट बनेंगे शेयर
UIDAI ने Protean eGov Technologies को 188 जिलों में आधार सेवा केंद्र बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया। 1370 करोड़ की डील के तहत कंपनी आधार नामांकन बायोमेट्रिक अपडेट और नागरिक सेवाओं का काम संभालेगी। Protean के एमडी सुरेश सेठी ने कहा कि यह देश निर्माण और डिजिटल पहचान को अंतिम छोर तक ले जाने की दिशा में अहम कदम है।
नई दिल्ली| आधार सेवाओं को और मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Protean eGov Technologies Ltd) को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
कंपनी को देश के 188 जिलों में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) स्थापित करने और चलाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इस प्रोजेक्ट की कीमत टैक्स को छोड़कर करीब 1160 करोड़ रुपए है, जबकि टैक्स सहित इसका साइज लगभग 1370 करोड़ रुपए होगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत 'प्रोटीन' को आधार से जुड़ी पूरी सर्विस देनी होगी। इसमें आधार एनरोलमेंट, बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट्स और अन्य नागरिक सेवाएं शामिल हैं। इसके लिए कंपनी मैनपावर, हार्डवेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम करेगी।
140 करोड़ लोगों का बन चुका है आधार कार्ड
सरकारी आंकड़ों की मानें तो आज लगभग 140 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। यह संख्या उत्तरी अमेरिका और यूरोप की कुल आबादी से भी अधिक है। यह दुनिया का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बायोमेट्रिक आईडी प्लेटफॉर्म है।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला 6 साल के लिए Aadhaar Centre चलाने का ठेका, शेयर खरीदने की मची लूट
हर साल लाखों नए एनरोलमेंट होते हैं। 5 और 15 साल की उम्र में बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी हैं। इसके अलावा जन्म, नाम-पते की सुधार और अन्य बदलावों के चलते आधार से जुड़ी सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है।
भारतीयों को सुविधा से जोड़ने का जरिया है आधार
सरकार से बड़ा प्रोजेक्ट मिलने पर कंपनी के एमडी और सीईओ सुरेश सेठी ने कहा कि, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें आधार जैसी अहम पहचान सेवा को और आगे बढ़ाने का मौका मिला है। यह सिर्फ डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि हर भारतीय को गरिमा, अवसर और सुविधाओं से जोड़ने का जरिया है।
इस जिम्मेदारी के साथ प्रोटीन अब देश में आधार और पैन, दोनों फाउंडेशनल आईडी को मैनेज करने वाली एकमात्र संस्था बन गई है। हमारा लक्ष्य है कि पहचान सेवाओं को गांव, कस्बों और शहरों तक सुरक्षित और आसान तरीके से पहुंचाया जाए, ताकि हर नागरिक भारत की डिजिटल ग्रोथ का हिस्सा बन सके।"
सरकार और UIDAI का मानना है कि इस कदम से आधार सेवाएं और तेज, भरोसेमंद और सुलभ होंगी। खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों में लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।
कैसा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन?
Protean eGov Stock Price: गुरुवार को कंपनी का शेयर NSE पर 892.90 रुपए के लेवल पर ओपन हुआ और 905 रुपए तक ट्रेड करता रहा। शेयरों में 0.99 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। हालांकि, स्टॉक 892.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
शेयर एक महीने में 13 फीसदी का रिटर्न दे चुका है, जबकि इसने 6 महीने में 32 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है। शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1535 रुपए और लो लेवल 716 रुपए है। ऐसे में माना जा रहा कि शुक्रवार को इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।