Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर माधवन ने किराये पर दिया मुंबई वाला मकान, 39 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट, महीने का किराया हैरान करने वाला

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:21 PM (IST)

    R Madhavan Apartment Rent एक्टर आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित अपने रेसिडेंशियल अपार्टमेंट को किराये पर दे दिया है। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार इस प्रॉपर्टी एग्रीमेंट की लीज़ अवधि 24 महीने (2 साल) की है। आर माधवन और उनकी पत्नी ने 388.55 वर्ग मीटर (4182 वर्ग फीट) का यह अपार्टमेंट जुलाई 2024 में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    Hero Image
    आर माधवन का यह अपार्टमेंट बांद्रा कुर्ला इलाके में है।

    नई दिल्ली। मशहूर बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और उनकी पत्नी ने मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट किराये पर दिया है, जिसका मंथली रेंट 6.50 लाख रुपये बताया जा रहा है। रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायरयार्ड्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, एक्टर आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित अपने रेसिडेंशियल अपार्टमेंट को 6.50 लाख रुपये के शुरुआती मासिक किराए पर किराए पर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट आधिकारिक तौर पर जून 2025 में रजिस्टर्ड किया गया था। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मुंबई में एक बेहद पॉश इलाका और कमर्शियल सेंटर हब है। यह कई बड़ी फाइनेंशियल कंपनीज और मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस व वाणिज्यिक दूतावास है, इसलिए बांद्रा कुर्ला में प्रॉपर्टी की कीमतें और रेंट दोनों बहुत ज्यादा हैं।

    39 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट

    स्क्वायर यार्ड्स को मिले इस प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, आर. माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित 'सिग्निया पर्ल' में एक अपार्टमेंट किराये पर दिया है। रेंट एग्रीमेंट में 39 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट शामिल है, और इसे 47,000 रुपये की स्टांप ड्यूटी और 1,000 रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ रजिस्टर्ड किया गया है।

    ये भी पढ़ें- खरीद लीजिए वंदे भारत ट्रेन बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज का दावा- और बड़ी तेजी आएगी, देखिए टारगेट प्राइस

    स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, इस प्रॉपर्टी एग्रीमेंट की लीज़ अवधि 24 महीने (2 साल) की है, जो जून 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगी, जिसमें 16 महीने की लॉक-इन अवधि होगी। पहले वर्ष में मासिक किराया 6.50 लाख रुपये से शुरू होता है और दूसरे वर्ष में 5% बढ़कर लगभग 6.83 लाख रुपये हो जाएगा। ऐसे में इस पूरी अवधि में कुल अर्जित किराया लगभग 1.60 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

    बता दें कि आर माधवन और उनकी पत्नी ने 388.55 वर्ग मीटर (4,182 वर्ग फीट) का यह अपार्टमेंट जुलाई 2024 में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।