Ratan Tata ने अपने स्टाफ से लेकर कुत्ते के लिए छोड़े हैं इतने रुपये, पढ़ें डिटेल
Ratan Tata property पिछले साल देश ने अपने सबसे बड़ा रतन खो दिया। अक्टूबर 2024 को रतन टाटा की मृत्यु हो गई। मृत्यु से पहले टाटा ने अपने अलग-अलग स्टाफ के लिए करोड़ों रुपये छोड़े हैं। वहीं अपने जर्मन शेफर्ड टीटो की देख-रेख के लिए भी 12 लाख रुपये छोड़कर गए है। इसके साथ ही कई लोगों का लोन भी माफ कर दिया है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर 2024 को देश ने अपने सबसे बड़ा रतन खो दिया। जाने से पहले उन्होंने कुक से लेकर केयरटेकर के लिए करोड़ों रुपये रखे हैं। ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। वहीं अपने कुत्ते की देखरेख के लिए 12 लाख रुपये छोड़कर गए हैं।
रतन टाटा का उद्योगपतियों में बड़ा नाम था। वहीं इतने सालों में उन्हें लोगों का काफी प्यार मिला। तबीयत लगातार बिगड़ने के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन जाने से पहले भी उन्होंने अपनो को खयाल रखा। वहीं भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी ना हो, उसके लिए करोड़ों रुपये छोड़कर गए।
रतन टाटा ने किन-किन स्टाफ के लिए छोड़े पैसे?
घरेलू नौकर - रतन टाटा ने जाते-जाते, अपने एग्जीक्यूटर्स को ये आदेश दिया कि उनके घरेलू नौकरों को इतने सालों से सेवा देने के बदले 15 लाख रुपये बांटे जाएं। वहीं टाटा के कपड़े गैर सरकारी संगठनों को दिए गए है। ताकि उन्हें गरीबों में बांटा जा सके।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वे Brooks Brothers, Brioni, Hermes, Daks और Polo जैसे ब्रांड्स के कपड़े पहना करते थे।
कुक- रतन टाटा के लिए कुक राजन शॉ लंबे समय से खाना बना रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजन शॉ को टाटा की तरफ से 1 करोड़ से अधिक मिले हैं। वहीं इसमें से 51 लाख रुपये का उधार माफ कर दिया है।
बटलर- वहीं बटलर सुब्बैया कोनार को 66 लाख रुपये मिले हैं। जिसमें में से 36 लाख रुपये माफ कर दिए गए हैं।
सेक्रेटरी- रतन टाटा ने सेक्रेटरी दिलनाज गिल्डर को 10 लाख रुपये तक दिए हैं। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव असिटेंट शांतनु नायडू को पढ़ाई के लिए 1 करोड़ रुपये दिए थे। जिसे माफ कर दिया गया है।
ड्राइवर- रतन टाटा के ड्राइवर राजू लियोन को 1.5 लाख रुपये मिले हैं। वहीं उनका 18 लाख रुपये का उधार माफ कर दिया गया है।
इसके अलावा रतन टाटा ने दो सौतेली बहन, शीरीन जेजेभोय, डीना जेजेभोय, दोस्त मेहली मिस्त्री और टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टी डेरियस खंबाटा को अपनी वसीयत का एग्जीक्यूटर बनाया है। वहीं इन सभी को इतने प्रयासों के लिए 5-5 लाख रुपये दिए गए हैं।
अपने कुत्ते के लिए छोड़े 12 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा ने अपने कुत्ते जर्मन शेयर्ड टीटो के लिए 12 लाख रुपये दिए है। ताकि उसकी देखरेख में कोई परेशानी ना हो। ये पैसे तीन महीने की 30 हजार रुपये की किस्त में रखे गए हैं। वहीं उनका कुत्ता अभी कुक राजन शॉ की देखरेख में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।