RBI Bulletin: खाद्य कीमतों में होती रहेगी बढ़ोतरी तो कैसे कम होगी महंगाई, आरबीआई की टिप्पणी
जून महीने का आरबीआई बुलेटिन (RBI Bulletin) आ गया है। इस बुलेटिन में कहा गया कि जब तक खाद्य कीमतों में नरमी नहीं आती है तब तक महंगाई को कंट्रोल करने में परेशानी होगी। इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया है। आरबीआई ने अनुमान जताया है कि इस साल महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून के आरबीआई बुलेटिन (RBI Bulletin) जारी की है। इस बुलेटिन में आरबीआई ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कहा कि जब तक खाद्य कीमतों का दबाव बना रहेगा तब तक मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत के लक्ष्य पाने में मुश्किल होगी।
जून 2024 बुलेटिन में आरबीआई ने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर एक लेख में कहा कि कि खुदरा मुद्रास्फीति धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन अस्थिर और ऊंची खाद्य कीमतें अवस्फीति के मार्ग को बाधित कर रही हैं।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई वाली एक टीम द्वारा लिखे गए लेख में कहा गया है कि 2024 की पहली तिमाही में वैश्विक विकास लचीला था, और कई केंद्रीय बैंकों ने कम प्रतिबंधात्मक मौद्रिक नीति रुख की ओर रुख किया है। उनकी अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति में गिरावट पर प्रतिक्रिया।
भारत में उच्च-आवृत्ति संकेतक सुझाव देते हैं कि FY25 में चालू तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि मोटे तौर पर पिछली तिमाही में हासिल की गई गति को बनाए रखे हुए है। इस लेख में कहा गया है कि इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मानसून के जल्दी पहुंचने से कृषि की संभावनाएं उज्ज्वल हो रही हैं।देश में मुख्य महंगाई धीरे-धीरे कम हो रही है, जो इसके मुख्य घटक में निरंतर नरमी से प्रेरित है, हालांकि अवस्फीति का मार्ग अस्थिर और बढ़ी हुई खाद्य कीमतों से बाधित है।
सरकार द्वारा आरबीआई को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि खुदरा या हेडलाइन मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति के मुख्य घटक के नए निम्न स्तर पर नरम होने से प्रेरित है, जो मौद्रिक नीति के रुख को मान्य करता है।इस लेख में कहा गया कि जब तक खाद्य कीमतों का दबाव बना रहेगा तब तक मुद्रास्फीति को उसके (आरबीआई के) लक्ष्य के अनुरूप लाने का लक्ष्य प्रगति पर है।
यह भी पढ़ें: Income Tax Return फाइल करते समय जरूरी होता है ITR Form, आपके लिए कौन-सा फॉर्म रहेगा परफेक्ट?