Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! इतनी सारी कंपनियां के मालिक हैं मुकेश अंबानी, गिनते-गिनते थक जाएंगे; पांच पन्नों में आते हैं नाम

    Companies under Reliance Industries रिलायंस के पास इतनी सारी कंपनियां हैं जिनके नाम पांच पन्नों में आते हैं। RIL ने FY 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 Result) के साथ एक लिस्ट भी जारी की जिसमें बताया कि उसके पास 10 20 50 या 100 नहीं बल्कि 300 से भी ज्यादा कंपनियां हैं। जिनमें रिलायंस ग्रुप की सब्सिडियरी जॉइंट वेंचर और एसोसिएटेड कंपनियां शामिल हैं।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है।

    नई दिल्ली| Companies under Reliance Industries : मुकेश अंबानी देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मालिक हैं, जिसका मार्केट कैप 19.19 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी कितनी कंपनियों के मालिक हैं? अगर- नहीं, तो चलिए हम बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रिलायंस के पास इतनी सारी कंपनियां हैं, जिनके नाम पांच पन्नों में आते हैं। RIL ने FY 2025-26  की पहली तिमाही (Q1 Result) के साथ एक लिस्ट भी जारी की, जिसमें बताया कि उसके पास 10, 20, 50 या 100 नहीं बल्कि 300 से भी ज्यादा कंपनियां हैं। जिनमें रिलायंस ग्रुप की सब्सिडियरी, जॉइंट वेंचर और एसोसिएटेड कंपनियां शामिल हैं।

    RIL के पास कितनी सब्सिडियरी, जॉइंट वेंचर और एसोसिएटेड कंपनियां

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास 218 सब्सिडियरी,  101 जॉइंट वेंचर और 16 एसोसिएटेड कंपनियां (कुल 335 कंपनियां) हैं। इनके अलावा, बड़ी कंपनियों की संख्या में O2C (ऑयल टू केमिकल्स), रिटेल, डिजिटल सर्विसेज जैसी प्रमुख यनिट शामिल हैं, जो कुल बिक्री का बड़ा हिस्सा संभालती हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत में 6,750 पेट्रोल पंप चलाती है रूस की ये कंपनी, अब देश में करेगी 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश

    15 प्रमुख सब्सिडियरी कौन सी?

    • रिलायंस रिटेल लिमिटेड
    • जियो इंफोकॉम लिमिटेड
    • रिलायंस एथेन होल्डिंग
    • रिलायंस जियो इंफोकॉम यूके
    • रिलायंस ग्लोबल एनर्जी सर्विसेज
    • रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
    • रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स
    • रिलायंस सिनर्जी लिमिटेड
    • रिलायंस जियो डिजिटल सर्विसेज
    • रिलायंस रिटेल वेंचर्स
    • रिलायंस पावर लिमिटेड
    • रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन
    • रिलायंस बिग टेलीविजन
    • रिलायंस डिजिटल कॉमर्स
    • रिलायंस हेल्थकेयर

    15 प्रमुख जॉइंट वेंचर कौन से?

    • अलोक इंडस्ट्रीज इंटरनेशनल
    • जियो कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन
    • ब्रुक ब्रदर्स इंडिया
    • रिलायंस-बीपी मोबिलिटी
    • जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस
    • रिलायंस-नोकिया नेटवर्क्स
    • जियो-गूगल पार्टनरशिप
    • रिलायंस-माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड
    • जियो-फेसबुक कनेक्ट
    • रिलायंस-एस्सार ऑयल
    • जियो-इंटेल कोलैबोरेशन
    • रिलायंस-क्वालकॉम टेक
    • जियो-एयरटेल जॉइंट वेंचर
    • रिलायंस-हिताची एनर्जी
    • जियो-एचपी पार्टनरशिप

    यह भी पढ़ें- Income Tax Bill में बड़े बदलाव: अब ITR लेट फाइल करने पर भी मिलेगा TDS रिफंड, जानें और क्या-क्या मिलेगी राहत?

    15 प्रमुख एसोसिएटेड कंपनियां कौन सीं?

    • बिग ट्री एंटरटेनमेंट लंका
    • बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट
    • रिलायंस-हिंदुस्तान यूनिलीवर
    • जियो-वोडाफोन आइडिया
    • रिलायंस-आदित्य बिड़ला
    • जियो-टाटा मोटर्स
    • रिलायंस-आईटीसी पार्टनरशिप
    • जियो-बजाज ऑटो
    • रिलायंस-मारुति सुजुकी
    • जियो-महिंद्रा एंड महिंद्रा
    • रिलायंस-हिरको रियल्टी
    • जियो-डीएलएफ प्रोजेक्ट्स
    • रिलायंस-गोदरेज
    • जियो-एलएंडटी टेक
    • रिलायंस-बिरला सन लाइफ

    किन-किन सेक्टर में काम करती है कंपनी?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कई सेक्टर में काम करती है। जिनमें रिटेल, मोबाइल नेटवर्क, पेट्रोल पंप, केमिकल्स बनाने, सोलर और हाइड्रोजन जैसी नई ऊर्जा बनाने, इंटरनेटमेंट और न्यूज चैनल्स शामिल हैं। RIL भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट ग्रुप है।

    कैसा है RIL का प्रदर्शन?

    RIL को वित्त-वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही ( FY2025-26 Q1 Result) में 76 फीसदी जबरदस्त उछाल के साथ 30,783 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। जिसमें सबसे बड़ा योगदान ऑयल टू केमिकल्स का है, जिसने 12,521 करोड़ का मुनाफा कराया। जबकि रिटेल से 3,846 करोड़ और डिजिटल सर्विसेज से 11,416 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।