Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी, फिर 6% चढ़े रिलायंस पावर के स्टॉक, लगाया 52 वीक हाई

    Reliance Power Share रिलायंस पावर के शेयरों में फिर से तेजी देखी जा रही है। 30 मई को 52 वीक हाई बनाने के बाद शेयरों ने फिर से एक साल का उच्च स्तर छू लिया है। आज भी रिलायंस पावर के शेयर 6 फीसदी की ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Fri, 30 May 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    रिलायंस पावर के शेयर 30 मई को 14 फीसदी तक चढ़ गए।

    नई दिल्ली. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Anil Ambani company shares) के शेयरों में आज फिर से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 30 मई को भी रिलायंस पावर के शेयर 16 फीसदी तक उछल गए थे। लेकिन, आज शेयरों ने 62.80 रुपये का हाई लगाया, और 61.58 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके साथ ही रिलायंस पावर के शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई में अब तक शेयर में करीब 36 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जबकि पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयर में 146 प्रतिशत की तेजी दिखा चुके हैं। खास बात है कि मई 2020 में रिलायंस पावर के शेयर 2 रुपये की कीमत पर मिल रहे थे और अब भाव 60 रुपये तक पहुंच चुका है।

    रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power stock surge) आज 52.48 रुपये के स्तर पर खुले और 60.50 रुपये का हाई लगाया और 58 रुपये के स्तर पर बंद हुए। रिलायंस पावर के शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजों और कंपनी द्वारा किए गए कुछ ऐलान के बाद आई है।

    कैसे रहे रिलायंस पावर के Q4 रिजल्ट

    9 मई को रिलायंस पावर ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। इसके बाद 28 मई को कंपनी बताया कि उसकी ब्रांच रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन से 350 मेगावाट सौलर एनर्जी प्रोजेक्ट और 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेकर मिला है।

    ये भी पढ़ें- NSE F&O Stocks: भारत डायनामिक्स और रेल विकास निगम समेत ये 9 शेयर हुए F&O में शामिल, देखें इनके नाम और लॉट साइज

    वहीं, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में रिलायंस पावर ने 126 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया, जबकि पिछले सालष की इसी तिमाही में कंपनी को 397.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को हुए प्रॉफिट की मुख्य वजह खर्चों में आई पर्याप्त गिरावट है। पिछले 12 महीनों में, रिलायंस पावर ने 5,338 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है, जिससे वित्त वर्ष 24 में इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 1.61:1 से घटकर वित्त वर्ष 25 में 0.88:1 हो गया है।

    रिलायंस पावर के शेयरों ने एक साल में जहां 135 फीसदी का रिटर्न दिया है तो 5 साल में करीब 3000 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है यानी इस अवधि में रिलायंस पावर के शेयरों ने निवेशकों का पैसा 30 गुना कर दिया है। हैरान करने वाली बात है कि कोरोना काल में रिलायंस पावर के शेयर महज 2 रुपये में मिल रहे थे।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)