Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff से घबराया भारत का रुपया! रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:19 PM (IST)

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर (Indian Rupee record low) पर पहुँच गया जो 87.9650 पर था। यह गिरावट अमेरिकी टैरिफ (US tariff on India) के भारी दबाव के कारण हुई जिससे निवेशकों में घबराहट है। चीनी युआन के मुकाबले भी रुपया गिर गया जो इस हफ़्ते के लिए 1.2% की गिरावट दर्शाता है।

    Hero Image
    Trump Tariif तनाव के बीच रुपया 88.15 डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचा

    नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को रिकॉर्ड निचले स्तर (Indian Rupee record low) पर पहुँच गया और 87.9650 पर आ गया। यह गिरावट भारतीय वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ (US tariff on India) के भारी दबाव से निवेशकों की घबराहट के कारण आई। हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, जिससे भारत का कुल टैरिफ दोगुना होकर 50% हो गया था, जिससे बाजार में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन मुद्रा की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। विदेशी चीनी युआन के मुकाबले रुपया और भी गिरकर 12.3307 पर पहुँच गया, जो इस हफ्ते के लिए 1.2% और महीने के लिए 1.6% की गिरावट है। पिछले चार महीनों में, युआन के मुकाबले रुपया लगभग 6% गिर चुका है।

    अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जहाँ भारतीय निर्यात पर 50% का टैरिफ लगता है, वहीं चीनी वस्तुओं पर 30% का कम टैरिफ लग रहा है और वहां हाई टैरिफ अभी भी रुका हुआ है। IDFC फर्स्ट बैंक की अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "युआन के मुकाबले रुपये में गिरावट टैरिफ गैप को दिखाती है, जिसका सीधा असर अमेरिकी बाजारों में चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले सेक्टर जैसे कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान और केमिकल पर पड़ता है।"

    यह भी पढ़ें: सोने के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें क्या है बढ़ोतरी की वजह?

    युआन के मुकाबले कमजोर रुपया अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों को आंशिक राहत दे सकता है, जिससे भारतीय उत्पाद चीनी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अपेक्षाकृत सस्ते हो सकते हैं। इससे चीन के साथ भारत के व्यापार घाटे को कम करने में भी मदद मिल सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक युआन-रुपया क्रॉस पर बारीकी से नजर रखता है।

    एएनजेड बैंक के विदेशी मुद्रा रणनीतिकार धीरज निम ने समाचार एजेंसी को बताया कि आरबीआई युआन के मुकाबले रुपये में गिरावट का स्वागत करेगा क्योंकि इसमें डॉलर के मुकाबले कोई खास गिरावट शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, "आरबीआई को युआन के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी का स्वागत करना चाहिए यह और भी बेहतर होगा।"

    इस हफ्ते युआन के मुकाबले रुपया 1% से ज़्यादा गिर गया है, लेकिन डॉलर के मुक़ाबले यह सिर्फ़ 0.3% कमज़ोर हुआ है, और मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 88 प्रति डॉलर के स्तर से ऊपर बना हुआ है। 

    मुद्रा विनिमय में यह बदलाव भारत की अर्थव्यवस्था के लिए जटिलता की एक और परत जोड़ देगा, जो पहले से ही ट्रम्प प्रशासन के टैरिफ से जूझ रही है, जिसके बारे में जेफरीज में इक्विटी रणनीति के वैश्विक प्रमुख क्रिस वुड ने कहा कि इससे देश को 55-60 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है, जिससे कपड़ा, जूते, आभूषण और रत्न जैसे रोजगार-गहन क्षेत्र प्रभावित होंगे।