पापा सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छुड़ाए थे छक्के, अब बेटी सारा कंगारू देश के लिए करेंगी ये काम
पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपनी जीवनशैली और फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं। अब 27 वर्षीय सारा 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1140 करोड़ रुपये) के एक अभियान का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। Sara Tendulkar को ऑस्ट्रेलिया के वैश्विक पर्यटन अभियान कम एंड से गुड डे का भारतीय चेहरा बनाया गया है।

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर। ऐसा नाम, जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। क्रिकेट की दुनिया में ऐसे झंडे गाड़े कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने लगे। हर एक टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो, इंग्लैंड हो या फिर ऑस्ट्रेलिया। अपने समय में Sachin Tendulkar ने हर एक टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन के खेलने का अंदाज बिल्कुल ही अलग था। अब उसी ऑस्ट्रेलिया ने सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन (Australia Tourism) अभियान, "कम एंड से गुड डे" का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। इस अभियान के जरिए वह वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
1140 करोड़ रुपये करोड़ का है कैंपेन
27 वर्षीय सारा तेंदुलकर जिस "कम एंड से गुड डे" कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं, उसका बजट 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर(1140 करोड़ रुपये) है और यह दो साल तक चलेगा। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसा माना जा रहा है कि यह अभियान साल के अंत से पहले सभी प्रमुख बाजारों में शुरू हो जाएगा, जिसकी शुरुआत 7 अगस्त को चीन से होगी।
सोशल मीडिया पर अपनी बढ़ती फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाने वाली सारा तेंदुलकर, ब्रिटेन की फूड राइटर और टीवी कुक निगेला लॉसन, ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षणवादी रॉबर्ट इरविन, चीनी अभिनेता योश यू और जापानी कॉमेडियन अबारेरु-कुन जैसी वैश्विक हस्तियों के साथ जुड़ेंगी।
इस कैंपेन में उनकी उपस्थिति भारतीय युवाओं को ऑस्ट्रेलिया आने के लिए आकर्षित करने का एक तरीका है। ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता थॉमस वेदरॉल भी इस नए विज्ञापन क्रिएटिव में दिखाई देंगे।
यह "कम एंड से गुड डे" का दूसरा अध्याय है। यह वैश्विक अभियान मूल रूप से अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था।
कितनी है सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ?
सारा ने मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये (Sara Tendulkar Sara Tendulkar) है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया मॉडल और कई प्रसिद्ध फैशन ब्रांडों की ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनके सफल करियर से उपजी है। हाई-प्रोफाइल डिजाइनरों और ब्रांडों के साथ सारा के जुड़ाव ने उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा वह कई बिजनेस भी रन करती हैं। वह ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रैंचाइजी की मालिक हैं। वह कस्टमाइज्ड प्लानर बेचने का भी बिजनेस चलाती हैं। इसके अलावा, वह सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन से जुड़ी हैं और कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।