Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Update: Paytm के शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA ने लगाया गोता

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 04:11 PM (IST)

    Share Market Today आज शेयर बाजार में शानदार तेजी भरा कारोबार रहा। बाजार के दोनों सूचकांक ने अपने उच्चतम स्तर को टच किया है। बाजार में जारी तेजी के बीच इरडा के शेयर (IREDA Share) में भारी गिरावट आई। वहीं पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में शानदार तेजी के साथ बंद हुए। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कंपनी के शेयर किस भाव पर बंद हुआ।

    Hero Image
    धड़ाम से गिरा IREDA स्टॉक, Paytm के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Stock Of The Day: आज स्टॉक मार्केट के दोनों स्टॉक एक्सचेंज अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। बाजार में जारी तेजी से जहां एक तरफ निवेशकों को फायदा हुआ है तो वहीं इरडा के शेयरधारकों को नुकसान का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इरडा के शेयर (IREDA Share) लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, फिनटेक कंपनी पेटीएम के मालिक वन-कम्यूनिकेशन के शेयर (Paytm Share) में शानदार तेजी आई। हम आपको बताएंगे कि आज इन दोनों कंपनी के शेयर में तेजी कियों आई है।

    IREDA के शेयरों का हाल

    इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानि इरडा ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद बताया था कि कंपनी के बोर्ड ने 4500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को कहा कि वह एफपीआई, क्यूआईपी, राइट्स इश्यू, प्रिफ्रेंशियल इश्यू या दूसरे तरीकों से फंड जुटाएंगे। हालांकि, कंपनी ने बताया नहीं कि फंड जुटाने के लिए वह कितनी इक्विटी जारी करेगी।

    कंपनी के इस एलान के बाद आज के सत्र में शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। इरडा के शेयर 5.79 फीसदी गिरकर 240.00 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुई। अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 300 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। ऐसे में इसे मल्टीबैगर स्टॉक कहना गलत नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें: Warren Buffett Birthday: 3 शेयर के साथ शुरू किया था सफर, आज निवेश की दुनिया के बेताज बादशाह

    Paytm के शेयर में तेजी

    फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में लगातार दो सत्रों से तेजी जारी है। कंपनी के शेयर आज भी 12 फीसदी चढ़कर बंद हुए। सरकार ने पेटीएम ब्रांड की मालिक फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी आई है।

    आज वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर (One 97 Communications share) 12.70 फीसदी चढ़कर 624.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। 2024 से अब तक कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 27.48 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया।

    यह भी पढ़ें: क्या आप Financial Independence का आनंद लेना चाहते हैं? तो Freedom SIP को चुनें

     

    comedy show banner
    comedy show banner