Share Market Update: Paytm के शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA ने लगाया गोता
Share Market Today आज शेयर बाजार में शानदार तेजी भरा कारोबार रहा। बाजार के दोनों सूचकांक ने अपने उच्चतम स्तर को टच किया है। बाजार में जारी तेजी के बीच इरडा के शेयर (IREDA Share) में भारी गिरावट आई। वहीं पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में शानदार तेजी के साथ बंद हुए। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कंपनी के शेयर किस भाव पर बंद हुआ।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Stock Of The Day: आज स्टॉक मार्केट के दोनों स्टॉक एक्सचेंज अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। बाजार में जारी तेजी से जहां एक तरफ निवेशकों को फायदा हुआ है तो वहीं इरडा के शेयरधारकों को नुकसान का सामना करना पड़ा।
आज इरडा के शेयर (IREDA Share) लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, फिनटेक कंपनी पेटीएम के मालिक वन-कम्यूनिकेशन के शेयर (Paytm Share) में शानदार तेजी आई। हम आपको बताएंगे कि आज इन दोनों कंपनी के शेयर में तेजी कियों आई है।
IREDA के शेयरों का हाल
इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानि इरडा ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद बताया था कि कंपनी के बोर्ड ने 4500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को कहा कि वह एफपीआई, क्यूआईपी, राइट्स इश्यू, प्रिफ्रेंशियल इश्यू या दूसरे तरीकों से फंड जुटाएंगे। हालांकि, कंपनी ने बताया नहीं कि फंड जुटाने के लिए वह कितनी इक्विटी जारी करेगी।
कंपनी के इस एलान के बाद आज के सत्र में शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। इरडा के शेयर 5.79 फीसदी गिरकर 240.00 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुई। अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 300 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। ऐसे में इसे मल्टीबैगर स्टॉक कहना गलत नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Warren Buffett Birthday: 3 शेयर के साथ शुरू किया था सफर, आज निवेश की दुनिया के बेताज बादशाह