TIME100 AI List 2025: क्लाउडफ्लेयर के सीईओ नंबर-1, मस्क दूसरे तो सैम ऑल्टमैन तीसरे पर; लिस्ट में भारतवंशी भी
TIME100 AI List 2025 टाइम मैगजीन ने 2025 की अपनी लिस्ट जारी की है। जिसमें 100 टेक सीईओ को-फाउंडर और दूसरे बड़े अधिकारियों के नाम हैं जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कमाल किया है। इस लिस्ट बड़े-बड़े टेक दिग्गजों के नाम हैं जिसमें टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार का नाम भी शामिल है।
नई दिल्ली| TIME100 AI List: टाइम मैगजीन ने 2025 की अपनी लिस्ट जारी की है। जिसमें 100 टेक सीईओ, को-फाउंडर और दूसरे बड़े अधिकारियों के नाम हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कमाल किया है।
इस लिस्ट बड़े-बड़े टेक दिग्गजों के नाम हैं, जिसमें टेस्ला और एक्सएआई के मालिक एलन मस्क, मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार का नाम भी शामिल है।
टाइम मैगजीन ने कहा कि, "हम आज तीसरी TIME100 AI लिस्ट जारी कर रहे हैं। ये उन लोगों की लिस्ट है, जो AI में सबसे ज्यादा प्रभाव डाल रहे हैं। हमने 2023 में ये लिस्ट शुरू की थी, जब ओपन एआई (OpenAI) ने चैटजीपीटी (ChatGPT) लॉन्च किया था।
तब लोगों को AI की ताकत का पता चला, जो इंसानों से भी बेहतर काम कर सकती है।" मैगजीन ने ये भी बताया कि उनका मकसद है ये दिखाना कि AI का भविष्य मशीनें नहीं, बल्कि लोग तय करेंगे। यानी इनोवेटर्स, सपोर्टर्स, आर्टिस्ट और वो हर शख्स जिसका इस टेक्नोलॉजी के भविष्य में हिस्सा है।
एआई में रिवोल्यूशन टॉप-10 की लिस्ट में ये नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।