Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mutual Funds: इन म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को बनाया मालामाल, हर चार साल में दोगुना हुआ पैसा

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 06:00 PM (IST)

    op Large and Mid Cap Mutual Fund Schemes for Long Term अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए सामान्य जानकारी के काम आ सकता है। आर्टिकल में कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सालों पुरानी हैं। यही नहीं इस स्कीम्स में निवेशक को अच्छा रिटर्न भी मिला है।

    Hero Image
    Top Mutual Fund schemes large and mid cap long term

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हर निवेशक की चाह होती है कि उसे निवेश पर अच्छा रिटर्न मिले। वहीं दूसरी ओर बाजार के जानकारों की सलाह निवेशक को अच्छे रिटर्न के लिए लंबी अवधि के निवेश की दी जाती है।

    अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं या निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी वाली हो सकती है। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जिनमें निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई मैग्नम इक्विटी ESG फंड

    इक्विटी थीमैटिक ESG कैटेगरी के एसबीआई मैग्नम इक्विटी ESG फंड की बात करें तो यह स्कीम साल 1991 में लॉन्च हुई थी। इस स्कीम में लॉन्च के बाद से निवेशकों को सालाना 14.74% का रिटर्न मिला है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रुपये है। यह स्कीम 1000 रुपये की मंथली एसपीआई वाली स्कीम है। स्कीम के कुल एसेट्स की बात करें तो यह इस साल 31 मई तक 4747 करोड़ रुपये है। स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 2.02% है।

    एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड

    लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी के एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड की बात करें तो यह स्कीम साल 1993 में लॉन्च हुई थी। इस स्कीम में लॉन्च के बाद से निवेशकों को सालाना 14% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 5,000 रुपये है। यह स्कीम 500 रुपये की मंथली एसपीआई वाली स्कीम है। स्कीम के कुल एसेट्स की बात करें तो यह इस साल 31 मई तक 11,431 करोड़ रुपये है। स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.87% है।

    एसबीआई लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड

    ELSS कैटेगरी के एसबीआई लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड की बात करें तो यह स्कीम साल 1993 में लॉन्च हुई थी। इस स्कीम में लॉन्च के बाद से निवेशकों को सालाना 16% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 रुपये है। यह स्कीम 500 रुपये की मंथली एसपीआई वाली स्कीम है। स्कीम के कुल एसेट्स की बात करें तो यह इस साल 31 मई तक 13,538 करोड़ रुपये है। स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.81% है।

    फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड

    लार्जकैप कैटेगरी के फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड की बात करें तो यह स्कीम साल 1993 में लॉन्च हुई थी। इस स्कीम में लॉन्च के बाद से निवेशकों को सालाना 19% का रिटर्न मिला है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 5000 रुपये है। यह स्कीम 500 रुपये की मंथली एसपीआई वाली स्कीम है। स्कीम के कुल एसेट्स की बात करें तो यह इस साल 31 मई तक 6,521 करोड़ रुपये है। स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.82% है।

    टाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड

    लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी के टाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड की बात करें तो यह स्कीम साल 1993 में लॉन्च हुई थी। इस स्कीम में लॉन्च के बाद से निवेशकों को सालाना 13% का रिटर्न मिला है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 5000 रुपये है। यह स्कीम 1000 रुपये की मंथली एसपीआई वाली स्कीम है। स्कीम के कुल एसेट्स की बात करें तो यह इस साल 31 मई तक 4348 करोड़ रुपये है। स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.90% है।

    Disclaimer: आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। निवेशकों को इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी स्कीम में निवेश करने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें और अपने आर्थिक सलाहकार की सलाह पर ही निवेश करें।