Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न चीन, न जापान और न भारत, इस छोटे से देश में है एशिया की सबसे बड़ी कंपनी, बनाती है ऐसी चीज कि ट्रंप का अमेरिका भी पीछे

    ताइवान की TSMC एशिया की सबसे बड़ी प्राइवेट (Largest Company in Asia) कंपनी है जो सेमीकंडक्टर बनाती है। इसकी मार्केट कैपिटल 86.40 लाख करोड़ रुपये है। यह कंपनी अन्य कंपनियों के लिए चिप्स बनाती है और अपने खुद के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स नहीं बेचती। 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 4505657 करोड़ रुपये रहा। TSMC के प्रोडक्ट्स स्मार्टफोन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज के लिए जरूरी हैं।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    ताइवान की टीएसएमसी एशिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है

    नई दिल्ली। यूं तो एशिया की सबसे बड़ी कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) है, जिसकी मार्केट कैपिटल 134.33 लाख करोड़ रुपये है। मगर ये एक सरकारी कंपनी है। मगर हम यहां बात प्राइवेट कंपनी की करेंगे। एशिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) है, जिसकी मार्केट कैपिटल 86.40 लाख करोड़ रु है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान एक छोटा से देश है, जिसकी आबादी करीब 2.4 करोड़ है, जबकि इसका एरिया 36,197 वर्ग किलोमीटर है। एरिया के लिहाज से दुनिया में इसका 137वां और एशिया में 39वां नंबर है, मगर फिर भी इस देश में एशिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है।

    सेमीकंडक्टर कंपनी है TSMC

    TSMC एक मल्टी-नेशनल सेमीकंडक्टर कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन कंपनी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों में से भी एक है। ताइवान की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री साल 2024 में करीब 165 अरब डॉलर की रही, जबकि अमेरिका की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री 79.5 अरब डॉलर की।

    वैसे तो ताइवान सरकार TSMC की सबसे बड़ी इंडिविजुअल शेयरधारक है, मगर इसकी अधिकतर हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों के पास है। इससे ये एक प्राइवेट कंपनी है।

    38 साल पुराना है इतिहास

    TSMC की स्थापना 1987 में हुई थी। इसे मॉरिस चांग ने शुरू किया था, जो इसके पहले चेयरमैन और सीईओ भी रहे। चांग ने इसे दुनिया की पहली समर्पित सेमीकंडक्टर फाउंड्री के रूप में शुरू किया था। जब टीएसएमसी के 31 वर्षों की लीडरशिप के बाद चांग 2018 में रिटायर हुए, तो मार्क लियू चेयरमैन बने और सी. सी. वेई चीफ एग्जीक्यूटिव बने।

    क्या करती है TSMC

    यह प्योर-प्ले फाउंड्री बिजनेस मॉडल में लीडिंग कंपनी है। यानी यह अन्य कंपनियों के लिए चिप्स बनाती है और अपने खुद के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को डिजाइन या बेचती नहीं है। TSMC ग्लोबल कस्टमर्स के लिए इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) भी बनाती है। साथ ही स्मार्टफोन, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग और ऑटोमोटिव जैसी इंडस्ट्रीज के लिए एडवांस्ड प्रोसेस टेक्नोलॉजीज, डिजाइन सपोर्ट और पैकेजिंग सर्विसेज देती है।

    ये भी पढें - बड़ा मौका ! लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और रडार बनाने वाली कंपनी का शेयर बनेगा रॉकेट ! 33% रिटर्न के लिए खरीद लें फटाफट

    कहां हैं TSMC का हेडक्वार्टर

    TSMC दुनिया की सबसे बड़ी समर्पित सेमीकंडक्टर फाउंड्री होने के साथ-साथ प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज के लिए एडवांस्ड चिप मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज की बड़ी सप्लायर भी है। इसके मेन ऑपरेशंस, हेडक्वार्टर और प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएँ ताइवान के सिंचु स्थित सिंचु साइंस पार्क में हैं।

    इन इंडस्ट्रीज के लिए कंपनी के प्रोडक्ट्स हैं जरूरी

    TSMC के प्रोडक्ट्स आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आवश्यक हैं, जिनमें स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और ऑटोमोटिव ऐप्लिकेशंस शामिल हैं। ताइवान में मुख्यालय होने के बावजूद, TSMC के एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में भी ऑपरेशंस और फैसिलिटीज हैं।

    कितना रहा रेवेन्यू

    TSMC का रेवेन्यू साल 2024 में 514 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाया। ये भारतीय करेंसी में 45,05,657 करोड़ रु बनते हैं। साल 2023 के मुकाबले कंपनी के रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।