आधार से जुड़ी दो सबसे बड़ी परेशानियां दूर, नहीं लगाना होगा आधार सेंटर का चक्कर; ये ऐप घर बैठे कर देगा सारे काम
आधार नियंत्रित करने वाली संस्था Uidai की ओर से सभी यूजर्स के लिए दो नई सुविधाएं शुरू होने जा रही है। अब आपको आधार से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही किसी भी काम के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए इन बदलावों के बारे में डिटेल में जानते हैं।

नई दिल्ली। Uidai की ओर से QR Code पर आधारित ऐप शुरू की जा रही है। इस ऐप के जरिए यूजर्स के कई काम आसान होने वाले हैं। इस ऐप का उद्देश्य आधार कार्ड को और सुविधाजनक बनाना है। इसके साथ ही आधार कार्ड से जुड़े किसी भी अपडेट जैसे बायोमेट्रिक डिटेल, पता या अन्य कोई भी जानकारी के लिए आधार सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
अब यूजर्स जल्द ही आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी अपडेट घर बैठे आसानी से कर पाएंगे। ये ऐप आपकी निजी जानकारी जमा डॉक्यूमेंट जैसे जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन इत्यादि से ही ले लेगा।
इससे लोगों को आधार अपडेट कराने में ना ही कोई परेशानी होगी और नकली डॉक्यूमेंट के जरिए अपेडट कराना भी अब आसान हो जाएगा।
फोटोकॉपी की भी नहीं होगी जरूरत
आज कोई भी जरूरी सरकारी और गैर सरकारी काम आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकता है। आपको इन कामों के लिए आधार कार्ड के फोटो कॉपी जमा करने की जरूरत पड़ती है। पर अब फोटोकॉपी की आवश्यकता बहुत जल्द खत्म हो जाएगी।
Uidai जल्द ही ऐसी ऐप लाने जा रहा है, जिसके जरिए आप इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड शेयर कर पाएंगे।
कितनी बार कर सकते हैं डिटेल अपडेट
Uidai के नियम के अनुसार आधार कार्ड में दी गई जानकारी में बदलाव को लेकर अलग-अलग लिमिट रखी गई है। जैसे-
आधार कार्ड में लिखे नाम को दो बार तक बदला जा सकता है।
पता- आधार कार्ड में लिखे पता को कई बार बदला जा सकता है। इसका मतलब है कि इसे लेकर कोई लिमिट नहीं दी गई है।
जन्मतिथि- वही इसमें लिखी जन्मतिथि को सिर्फ एक बार ही बदला जा सकता।
मोबाइल नंबर- आधार कार्ड में लिखे मोबाइल नंबर को कितनी भी बार बदला जा सकता है।
आप साल 2025 में ऊपर बताई गई सभी जानकारी फ्री में ही अपडेट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।