Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vedanta Dividend: डिविडेंड किंग देने वाला है शानदार मौका, साल के चौथे लाभांश पर जल्द लगेगी मुहर

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 07:00 PM (IST)

    Vedanta Dividend डिविडेंड भी कमाई का शानदार मौका है। वेदांता इस साल का चौथा डिविडेंड देने पर विचार कर रही है। वेदांता को डिविडेंड किंग माना जाता है। पिछले एक साल में डिविडेंड के शेयर ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। चौथे डिविडेंड की घोषणा से पहले कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    Vedanta Dividend: जल्द होगा चौथा डिविडेंड का एलान

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिविडेंड कमाई का शानदार मौका आने वाला है। दरअसल, मार्केट के डिविडेंड किंग के नाम से जानने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) साल का चौथा डिविडेंड देने वाली है। अगर कंपनी की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब होगा लाभांश का एलान

    कंपनी के बोर्ड मीटिंग 16 दिसंबर 2024 (सोमवार) को होगी। इस बैठक में लाभांश के साथ कई और चीजों पर फैसला ले सकती हैं। अगर बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो ज्लद ही निवेशक को डिविडेंड मिल जाएगा।

    क्या है रिकॉर्ड डेट 2024

    सोमवार को वेदांता के शेयर में फोकस में रहेंगे। एक्सपर्ट के अनुसार सोमवार को कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 होगा। जी हां, कंपनी ने 24 दिसंबर रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट के अनुसार जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में 24 दिसंबर 2024 तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: 75 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा आर्थिक सुरक्षा योजनाओं को लाभ, लोगों को पसंद आ रही हैं ये तीन स्कीम

    शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

    वेदांता के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वेदांता का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Vedanta M-Cap) लगभग 1.93 लाख करोड़ रुपये है। मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता शेयर प्राइस का टारगेट (Vedanta Price Target) '600 रुपये प्रति शेयर' और 'रेटिंग' खरीद किया है।

    यह भी पढ़ें: Stock M-Cap: टॉप-10 में से 5 कंपनियों के एम-कैप में हुई बढ़त, भारतीय एयरटेल रहा टॉप गेनर