Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! हर एक फोन पर इतना मुनाफा कमाती है Apple; एक आईफोन बनाने में आखिर खर्च कितना आता है?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:42 AM (IST)

    एप्पल जल्द ही आईफोन 17 लॉन्च (Apple iPhone 17 Launch) करने जा रही है जिसके 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में चार वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं। आईफोन 16 प्रो को बनाने में लगभग ₹51000 का खर्च आया जिसे कंपनी ने 119900 रुपये में बेचा। आईफोन 16 प्रो मैक्स की लागत भी लगभग इतनी ही है लेकिन इसे 144900 रुपये में बेचा जाता है।

    Hero Image
    एप्पल लॉन्च करने जा रही आईफोन 17 सीरीज

    नई दिल्ली। एप्पल अपना आईफोन 17 लॉन्च (Apple iPhone 17 Launch) करने जा रही है। कंपनी का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होने जा रहा है। एप्पल आईफोन 17 के चार वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इनमें iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और बेसिक iPhone 17 ऑप्शन शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां तक की कीमत की बात है तो अभी तक सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के बेस वर्जन की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये, Air की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये और Pro Max की शुरुआती कीमत 1,64,900 रुपये हो सकती है। पर क्या आप जानते हैं कि एक आईफोन, जिसकी कीमत लाखों में होती है, को बनाने में कितने रुपये खर्च होते हैं और एप्पल को एक आईफोन पर कितना मुनाफा होता है? आइए जानते हैं।

    कितने में बना आईफोन 16 प्रो

    वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने 256GB स्टोरेज वाले iPhone 16 Pro को बनाने में लगभग $580 (लगभग ₹51,000) खर्च किए, जिसमें A18 Pro चिप (₹8000), रियर कैमरा सिस्टम (₹11183), डिस्प्ले (₹3344) और अन्य पुर्ज़े शामिल हैं।

    फिर एप्पल ने इस फोन को 1,19,900 रुपये में बेचा, यानी iPhone 16 Pro पर करीब 69000 रुपये का ग्रॉस प्रॉफिट।

    ग्रॉस प्रॉफिट में मार्केटिंग, रिसर्च, पैकेजिंग और शिपिंग कॉस्ट शामिल होती है। पर इन्हें ध्यान में रखते हुए भी कंपनी को हर फोन पर अच्छा मुनाफा होने की गुंजाइश बनी रहती है।

    iPhone 16 Pro Max पर मुनाफा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 16 Pro Max को बनाने में भी एप्पल को लगभग 51,000 रुपये का ही खर्च आया, फिर भी भारत में इसकी कीमत 1,44,900 रुपये रखी गयी थी। यानी हर फोन की बिक्री पर कंपनी को 94000 रुपये का प्रॉफिट हुआ। हालांकि ध्यान रहे कि अमेरिका में आईफोन की कीमत भारत के मुकाबले थोड़ी कम होती है, जिससे इसके प्रॉफिट वहां कम हो सकता है।

    ये भी पढ़ें - JP Associates से पहले डूब गए इन अमीरों के कारोबार, खुद की गलतियों से छिन गया बना बनाया साम्राज्य

    इतना भारी भरकम मार्जिन

    फोन के अपग्रेडेशन में कंपनी की थोड़ी कॉस्ट बढ़ती है और उसी हिसाब से ये दाम भी बढ़ाती है। इसीलिए कॉस्ट में बढ़ोतरी के बावजूद, लॉजिस्टिक्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे खर्चों को शामिल करने के बाद भी, एप्पल का ग्रॉस मार्जिन लगभग 70% के स्तर पर बना रहता है। प्रोडक्शन कॉस्ट और रिटेल प्राइस के बीच का यह बड़ा अंतर Apple के प्रभावशाली प्रॉफिट मार्जिन को दर्शाता है।