Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति Bernard Arnault, जिन्होंने Elon Musk को छोड़ा पीछे

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 06:11 PM (IST)

    Worlds Richest Person Bernard Arnault दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति बन गए हैं। वह लग्जरी बकोसमेटिक ब्रांड LVMN के CEO और चेयरमैन भी हैं। उन्होंने Elon Musk को पीछे किया है। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    World's Richest Person Bernard Arnault, See His Success Story

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति का ताज अब एलन मस्क से छिन चुका है। इसकी जगह ली है दुनिया की लीडिंग लग्जरी गुड्स की कंपनी LVMH के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने। जी हां, स्पेस एक्स और ट्विटर जैसी कंपनियां के मालिक अब दुनिया के दूसरे सबसे आमिर आदमी बन गए हैं। क्या आप बर्नार्ड अरनॉल्ट के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए एक दिवालिया हो चुकी कंपनी से शुरुआत करने और फिर दुनिया के सबसे आमिर आदमी बनने वाले अरनॉल्ट के सफर को जानते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट?

    बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 1949 में फ्रांस के रूबे में एक इंडस्ट्रियल परिवार में हुआ था। पेरिस के इकोल पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई और बाद में परिवार के ही Ferret-Savinel कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।

    कई सालों तक इसी कंपनी में काम करने कर बाद अरनॉल्ट अपने पूरे प्रूवर के साथ 1981 में अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। बाद में 1984 में उन्होंने फ्रेंच लग्जरी डिजाइनर क्रिस्टियन डियॉर की दिवालिया घोषित हो चुकी फ्रेंच टेक्सटाइल ग्रुप बुसैक सेंट-फ्रेरेस (Boussac Saint-Freres) को खरीदा। इसके साथ ही अरनॉल्ट ने लग्जरी गुड्स की दुनिया में अपनी शुरुआत की।

    LVMH में हिस्सेदारी

    सेंट-फ्रेरेस को कुछ साल चलाने के बाद बर्नार्ड ने अपने ज्यादातर बिजनेस को बेच दिया और उस समय लुई वुइटन और मोएट हेनेसी के विलय से बनी नई कंपनी LVMH में ज्यादा मात्रा में शेयरों को खरीदा। उस समय उनका मुख्य उद्देश्य इन शेयरों से मुनाफा कमाना था। 1989 में, अरनॉल्ट LVMH के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए और 1989 से वो इसके चेयरमैन और सीईओ हैं।

    लग्जरी ब्रांड के रूप में उभरी LVMN

    LVMN को एल्क लग्जरी ब्रांड बनाने में बर्नार्ड अरनॉल्ट का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। आज के समय में LVMH वेबसाइट में शैंपेन, शराब, स्पिरिट्स, फैशन, चमड़े के सामान, घड़ियां, आभूषण, होटल, इत्र, ब्यूटी कॉस्मेटिक जैसे ब्रांड हैं। वहीं, दुनिया भर में इसके 5,000 से ज्यादा स्टोर हैं।

    इतना ही नहीं, लुई वुइटन, सेपोरा और 70 अन्य फैशन और कॉस्मेटिक बिजनेस सीधे बर्नार्ड अरनॉल्ट के निर्देशन में हैं।

    188.6 बिलियन डॉलर का नेट वर्थ

    बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास करीब 188.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है, जबकि मस्क के पास 178.6 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ है। इस तरह दोनों की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही फासला है। वहीं, तीसरे स्थान पर भारत के बिजनेसमैन गौतम अदाणी है। शिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी के पास करीब 34.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ है।

    ये भी पढ़ें-

    PM Awas Yojana: कुछ ही रुपयों में तैयार हो जाएगा सपनों का घर, सरकार की इस योजना से उठाएं फायदा

    बढ़ने लगे Flight Ticket के दाम, क्रिसमस और न्यू ईयर में छुट्टियों की कर रहे हैं प्लानिंग तो अभी बुक कर लें टिकट

     

    comedy show banner
    comedy show banner