Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक होम लोन क्यों करते है रिजेक्ट, क्या हो सकते हैं इसका कारण?

    home loan rejection reasonsशहरी इलाकों में घरों की कीमत इतनी बढ़ रही है कि लोगों को होम लोन का सहारा लेना पड़ रहा है। होम लोन की अवधि आमतौर पर लंबी होती है। अगर हाल फिलहाल में आपका लोन भी रिजेक्ट हुआ है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इनमें खराब क्रेडिट स्कोर स्थिर नौकरी ना होना बिल्डर का प्रॉपर्टी नियम ना पालन करना दस्तावेज में कमी शामिल हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Wed, 23 Apr 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    होम लोन क्यों हो जाता है रिजेक्ट?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। लोन हमारी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। ऐसे ही आप होम लोन के जरिए आसानी से मनपसंद घर खरीद सकते हैं। हालांकि आपको इसमें लोन अमाउंट के साथ इंटरेस्ट रेट भी देना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो नीचे बताए गए बातों का खास ध्यान रखें। क्योंकि यहां हमने उन बिंदुओं पर बात की है, जिसकी वजह से आपका होम लोन रिजेक्ट हो सकता है।

    क्यों होता है होम लोन रिजेक्ट ?

    1. स्थिर नौकरी ना होना

    बहुत से बैंक ऐसे लोगों को लोन देने से कतराते हैं, जिनके पास स्थिर नौकरी नहीं होती। क्योंकि अगर इनकम सोर्स स्थिर नहीं होगा, तो लोन का ईएमआई भरने में परेशानी आ सकती है। वहीं होम लोन आमतौर पर लंबी अवधि के लिए ही होता है।

    इसलिए ऐसे लोग, जिनकी सैलरी स्थिर ना हो, उन्हें लोन मिलने में परेशानी हो सकती है।

    2. क्रेडिट स्कोर ठीक ना होना

    हमारा लोन और क्रेडिट कार्ड, ये दोनों ही क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। 720 से कम सिबिल स्कोर को अच्छा नहीं माना जाता। एक खराब सिबिल स्कोर लोन मिलने में परेशानी दे सकता है। क्योंकि सिबिल या क्रेडिट स्कोर के जरिए ही बैंक उधारकर्ता की क्षमता का आकलन करता है।

    3. दस्तावेज का पूरा ना होना

    होम लोन का आवेदन करते वक्त आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज या डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है। इनमें पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, प्रॉपर्टी की डिटेल्स, आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी इत्यादि शामिल है। अलग-अलग बैंक अलग-अलग तरह के दस्तावेज मांग सकते हैं।

    इसलिए इन दस्तावेजों को जमा कर ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।

    4. बिल्डर का नियम पालन ना करना

    वैसे तो बैंक हर प्रॉपर्टी पर आसानी से लोन ऑफर कर देती है। लेकिन कुछ ऐसी प्रॉपर्टी भी होती है, जिसमें बिल्डर नियमों का सही ढंग से पालन नहीं करता। ऐसी स्थिति में बैंक आपका लोन रिजेक्ट कर सकती है।

    लोन रिजेक्ट होने पर क्या करें?

    अगर आपके बैंक ने होम लोन रिजेक्ट कर दिया है। तो उन गैप को समझना होगा, जिन कारणों से आपका लोन रिजेक्ट हुआ है। जिन भी कारणों से लोन रिजेक्ट किया है, उनमें सुधार कर आप फिर से दूसरे किसी बैंक में लोन अप्लाई कर सकते हैं।

    इसके साथ ही आप बैंक के अधिकारी से संपर्क कर, उनकी जरूरतों को और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:- कौन से बैंक दे रहें हैं FD पर 7% से ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट