Bank Holidays List: कल बैंक बंद रहेंगे या नहीं, चेक करें कहीं आपके शहर में तो नहीं रहेगी छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2025 में बैंकों की छुट्टियों की घोषणा की है। ईद-ए-मिलाद के कारण मुंबई में 8 सितंबर को छुट्टी रहेगी। जम्मू और श्रीनगर में 12 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे। 13 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण और 14 सितंबर को रविवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2025 के महीने में कई छुट्टियों की घोषणा की है। विभिन्न त्योहारों के कारण अगले हफ्ते में कुछ भारतीय शहरों के बैंक बंद रहेंगे। इनमें सबसे पहले तो सोमवार 8 सितंबर को ही बैंक बंद रहेंगे। मगर ऐसा सभी राज्यों में नहीं होगा। इसलिए अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो आपके शहर में कल बैंक बंद रहेंगे या नहीं, ये पहले ही जानना जरूरी है।
यहां बंद रहेंगे बैंक
कल ईद-ए-मिलाद के चलते केवल मुंबई में बैंक बंद रहेंगे। इस बात की जानकारी आरबीआई की वेबसाइट पर भी दी गयी है। यह छुट्टी, जो मूल रूप से शुक्रवार 5 सितम्बर 2025 के लिए घोषित की गयी थी, अब सोमवार 8 सितम्बर 2025 को मनाई जाएगी। बता दें कि मुंबई के अलावा बाकी सभी जगह बैंकों में सामान्य तरीके से कामकाज होगा।
अगले हफ्ते की और छुट्टियां
- 12 सितंबर (शुक्रवार) - ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद आने वाले शुक्रवार के उपलक्ष्य में, जम्मू और श्रीनगर के सभी बैंक शुक्रवार, 12 सितंबर को बंद रहेंगे
- 13 सितंबर (शनिवार) - सितंबर महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण भारत भर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। RBI के अनुसार, हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं
- 14 सितंबर (रविवार) - यह पूरे भारत में बैंक हॉलिडे है क्योंकि RBI ने बैंकों को हर रविवार को बंद रखने का आदेश दिया है
ये भी पढ़ें - कितनी है जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की सैलरी और नेटवर्थ? पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप से ज्यादा या कम
इन सर्विसेज का कर सकेंगे इस्तेमाल
आप इन छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं। वहीं कैश निकालने के लिए आपके पास एटीएम की सुविधा उपलब्ध है। लोग पेमेंट के लिए अपने संबंधित बैंक के ऐप और यूपीआई का भी उपयोग कर सकते हैं।
बैंकों की सभी सालाना छुट्टियां, भारतीय रिजर्व बैंक परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रावधानों के तहत तय करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।