Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YES Bank के शेयरों में जोरदार गिरावट, जानिए एक दिन में ही क्यों बिगड़ गया निवेशकों का मूड?

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:03 AM (IST)

    Yes Bank Shares Crash यस बैंक के शेयरों में यह गिरावट बैंक के उस बयान के बाद आई है जिसमें उसने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) द्वारा कंट्रोलिंग स्टैक को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी है। इसके बाद यस बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है।

    Hero Image
    यस बैंक का स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा टूट गया है।

    नई दिल्ली. Yes Bank के शेयरों में तेजी के बाद फिर से बिकवाली हावी हो गई है। आज यह बैंक स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। दरअसल, यस बैंक के शेयरों में यह गिरावट बैंक के उस बयान के बाद आई है, जिसमें साफ किया गया है कि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) द्वारा पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में कंट्रोलिंग स्टैक हासिल करने के लिए RBI की मंजूरी मांगने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट "तथ्यात्मक रूप से गलत" थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक का यह बयान बोर्ड के बैठक से पहले आया है जिसमें इक्विटी शेयरों, डेट सिक्योरिटी या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से पूंजी जुटाने पर चर्चा होनी है। इससे पहले SMBC द्वारा बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की अटकलों के चलते यस बैंक के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी।

    30% तक उछल गए थे Yes Bank के शेयर

    यस बैंक के शेयर आज तगड़ी गिरावट के साथ 21.31 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। एसएमबीसी के मुद्दे पर बैंक की ओर से आई सफाई के कारण इस बैंक शेयर ने 2 जून को मिली सारी बढ़त गंवा दी।

    कल यस बैंक के शेयर 21.40 रुपये पर ओपन हुए थे और 23.39 रुपये का हाई लगाकर 23.28 रुपये के स्तर पर बंद हुए। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, 20-21 रुपये का स्तर यस बैंक के शेयरों के लिए एक अहम सपोर्ट है। पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयर 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे।

    इससे पहले जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से यस बैंक में 20% हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया था। यह ट्रांजेक्शन अभी प्रॉसेस में है और इसे रेगुलेटरी मंजूरी का इंतजार है। 

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)