सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: फेड फैसले से पहले सोना-चांदी में भारी गिरावट, ₹4500 तक गिरे दाम; एक्सपर्ट बोले- फिर आ सकती है तेजी!

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 09:19 PM (IST)

    Gold Silver Price Today: फेडरल रिजर्व की नीति घोषणा से पहले दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,000 रुपए और चांदी 4,500 रुपए तक गिर गई। निवेशकों की सतर ...और पढ़ें

    Hero Image

    Gold Silver Price: फेड फैसले से पहले सोना-चांदी में भारी गिरावट, ₹4500 तक गिरे दाम; एक्सपर्ट बोले- फिर आ सकती है तेजी!

    Gold Silver Price Today: फेडरल रिजर्व की पॉलिसी घोषणा से पहले मंगलवार, 9 दिसंबर को सोना-चांदी दोनों बुरी तरह टूट गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 1,000 रुपए गिरकर 1,31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Rate Today) पर आ गया, जबकि चांदी 4,500 रुपए लुढ़ककर 1,80,500 रुपए प्रति किलोग्राम (Silver Rate Today) पर बंद हुई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, यह गिरावट निवेशकों के सतर्क रुख और फेड की बैठक से जुड़ी अनिश्चितता का सीधा असर है। बाजार जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व की पॉलिसी से पहले ट्रेडर्स किसी बड़े ट्रेंड पर दांव लगाने से बच रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड बढ़ने और डॉलर में संभावित उतार-चढ़ाव ने भी सोने पर दबाव बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों टूटा सोना?

    HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोना फिलहाल सीमित दायरे में घूम रहा है, क्योंकि बाजार की नजर फेड की FOMC पॉलिसी पर टिकी है। उनके मुताबिक, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद पहले ही कीमतों में शामिल हो चुकी है। अब निवेशक जेरोम पॉवेल के बयान और आगे की नीति दिशा पर टिके हैं। सोना सोमवार को 1,32,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन मंगलवार को मनोवैज्ञानिक स्तर टूटने से निवेशकों में सुस्ती साफ दिखी। अगर फेड का रुख सख्त रहा या डॉलर मजबूत हुआ, तो सोने में और गिरावट की आशंका है।

    यह भी पढ़ें- Gold Investment: निवेश के लिए आपने भी खरीद रखी है गोल्ड ज्वैलरी? एक्सपर्ट बोले- यह गलत फैसला; समझाया पूरा गणित

    चांदी में भारी गिरावट

    घरेलू बाजार में चांदी में तेज गिरावट दर्ज हुई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार अपेक्षाकृत स्थिर रहा। चांदी 1,85,000 रुपए से गिरकर 1,80,500 रुपए प्रति किलो (Silver Price Today) पर आ गई। वहीं ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर 0.75% बढ़कर 58.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा।

    Augmont की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चेनानी ने कहा कि चांदी को वैश्विक जोखिम से बचने के लिए और फेड की संभावित 25 बेसिस पॉइंट ब्याज दर कटौती की उम्मीद से सपोर्ट मिल रहा है। निवेशक फेड की 'डॉट प्लॉट' रिपोर्ट पर भी नजर लगाए हुए हैं, जो 2026 और आगे की ब्याज दर ट्रैजेक्टरी बताएगी।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

    विदेशी बाजारों में मंगलवार को सोने में हल्की तेजी रही। स्पॉट गोल्ड 14.83 डॉलर बढ़कर 4,205.57 डॉलर प्रति औंस (Gold Price Today) पर पहुंच गया। मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट प्रवीण सिंह ने कहा कि बढ़ती बॉन्ड यील्ड और महंगाई की चिंताओं ने कमोडिटी बाजार को कमजोर बनाया है। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते अमेरिकी सरकार 119 अरब डॉलर के बॉन्ड जारी कर रही है, जिससे यील्ड और बढ़ सकती है और सोने पर दबाव बना रह सकता है।

    आगे बाजार का मूड क्या?

    पूरा बाजार अब फेड के फैसले का इंतजार कर रहा है। अगर फेड सॉफ्ट हुआ तो सोने में तेजी लौट सकती है। और अगर फेड सख्त हुआ तो डॉलर मजबूत होगा और सोना-चांदी और टूट सकते हैं। निवेशकों की नजर बुधवार रात आने वाले फेड के फैसले और जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में साफ दिखेगा।

    यह भी पढ़ें- Gold vs Silver-Copper: 2026 में सोना नहीं चांदी-तांबा बनेंगे 'सुपरस्टार', एक्सपर्ट्स बोले- भागेंगे दाम; बताईं दो वजहें

    सोना-चांदी से जुड़े FAQs

    Q1. दिल्ली में आज सोना कितने रुपए गिरा?
    सोने की कीमत 1000 रुपए गिरकर 1,31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

    Q2. दिल्ली में चांदी की कीमत में कितनी गिरावट आई?
    चांदी की कीमत 4,500 रुपए गिरकर 1,80,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

    Q3. दिल्ली में सोने में गिरावट का मुख्य कारण क्या है?
    फेडरल रिजर्व की आगामी नीति बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं। लगातार बढ़ती बॉन्ड यील्ड ने बाजार में अनिश्चितता और दबाव को और गहरा दिया है।

    Q4. क्या अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में गिरावट दर्ज हुई?
    नहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX) पर रात 9 बजे तक स्पॉट गोल्ड 17.70 डॉलर बढ़कर 4,235.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें