सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना या चांदी अभी किसमे निवेश करने में है फायदा, कौन देगा आपको ज्यादा रिटर्न; एक्सपर्ट से जानें

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 03:35 PM (IST)

    सोना और चांदी में लगातार हलचल जारी है। बीते साल (साल 2025) चांदी के रिटर्न को देखते हुए हर कोई इसमें दिलचस्पी दिखा रहा है। आज भी चांदी ने एमसीएक्स पर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। पिछले साल सोने (Gold Price) और चांदी (Silver Price) में ऐसी तेजी आई कि आज हर निवेशक इनके पीछे भाग रहा है। चांदी में सोने से ज्यादा तेजी देखी गई। साल 2025 में चांदी ने निवेशकों को 180 फीसदी रिटर्न दिया है। आज भी चांदी ने एमसीएक्स पर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोने में भी अच्छी खासी तेजी दर्ज की जा रही है।

    दोपहर 3 बजे के आसपास सोने में 2740 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। चांदी में इस समय 12 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी है। सोने और चांदी में तेजी देखते हुए हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है, लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि आपको निवेश के लिए सोना या चांदी में से क्या चुनना चाहिए?

    हमने इसे लेकर कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया से बातचीत की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने सोना और चांदी में से किसमे निवेश करने की सलाह दी है?

    क्यों आएगी इस साल भी बढ़ोतरी?

    अजय केडिया ने कहा कि मार्केट के अंदर 2025 के जो रिटर्न है वह सारे फाइनेंशियल प्लेयर और इन्वेस्टर को चौंकाने के लिए काफी है और सबको यह लग रहा है कि 2026 भी ऐसा ही साल होने वाला है। ये हो भी सकता है कि क्योंकि-

    • जिओ पॉलिटिकल टेंशन अपने चरम पर है। डोनाल्ड ट्रंप अपना एक्सपेंशन कर रहे हैं। 
    • इसके अलावा फेड इंटरेस्ट रेट कट होने की संभावना भी दिख रही है। 
    • इसके साथ ही सेंट्रल बैंक लगातार गोल्ड बाय कर रहा है।  
    • निवेशक लगातार ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं। 

     

    चांदी या सोना किसमें करें निवेश?

    कमोडिटी रिसर्च फर्म केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की मानें तो  साल 2025 में सोने में 80% की तेजी देखी गई है। वही चांदी में  180% का उछाल देखा गया है। जाहिर है कि ऐसे में लोग प्रॉफिट बुकिंग जरूर करेंगे। इसके साथ ही टेक्निकली भी देखें को ये दोनों ओवरबॉय है। 

    इस समय सोने और चांदी में लंबे समय तक निवेश करना सही रहेगा। अगर आप 3 या 4 साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो केडिया ने चांदी में निवेश करने की सलाह दी है। अभी भी सोने के मुकाबले चांदी ज्यादा लाभदायक दिखाई दे रही है। हालांकि चांदी में  एक करेक्शन भी देखने को मिल सकती है। 

    लेकिन अगर आप दो या चार महीने के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो अभी आपको रुकना चाहिए। क्योंकि इस समय मार्केट में काफी हलचल देखी जा रही है। 

    लमसम नहीं एसआईपी चुनें 

    केडिया ने सलाह दी है कि निवेशकों को इस समय लमसम की जगह एसआईपी यानी किस्तों में निवेश करना चाहिए। अभी इस समय निवेशकों को बढ़-चढ़कर निवेश करने से बचना चाहिए।