Jio Blackrock लाया 5 नए इंडेक्स फंड, जानें किसमें क्या मिलेंगे फायदे
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने अपने पहले 5 इंडेक्स फंड को न्यू फंड ऑफर (NFO) के माध्यम से लॉन्च किया है। यह NFO 5 अगस्त 2025 से 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। इसका उद्देश्य भारतीय निवेशकों को कम लागत और डिजिटल-फ्रेंडली निवेश प्रदान करना है।

नई दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक के 50:50 जॉइंट वेंचर से जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले 5 इंडेक्स फंड की सीरीज को एक न्यू फंड ऑफर (NFO) के माध्यम से लॉन्च किया है। यह NFO 5 अगस्त 2025 से शुरू होकर 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा।
यह कदम भारतीय निवेशकों को कम लागत, भरोसेमंद और डिजिटल-फ्रेंडली निवेश की दिशा में एक जरूरी कदम है।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में पटना की इस कंपनी ने काटा गदर, शोरूम के धंधे से छाप कर दिया पैसा, 2 रुपये से 500 तक पहुंचा भाव
इस मौके पर जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के MD और CEO सिड स्वामीनाथन ने कहा, “हमारा उद्देश्य हर प्रकार के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करना है। चाहे वे पहली बार निवेश कर रहे हों या अनुभवी निवेशक हों। यह NFO पूरे भारत को हमारे डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-आधारित निवेश अनुभव का लाभ उठाने का मौका देगा, ताकि निवेशक इंडेक्स फंड के फायदों का पूरा लाभ ले सकें।
हम निवेश को वास्तव में जन-जन तक पहुँचाने के लिए कई तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम भी शुरू कर रहे हैं, जिनसे नए और अनुभवी दोनों प्रकार के निवेशकों को उपयोगी जानकारी मिलेगी।”
नए फंड्स की जानकारी
भारत की 50 सबसे बड़ी और सर्वाधिक ट्रेड होने वाली कंपनियों में निवेश का मौका |
लार्ज कैप के बाद के अगले ग्रुप में निवेश, जो भविष्य के संभावित लीडर्स हो सकते हैं |
भारत की तेजी से बढ़ती मिडकैप कंपनियों में निवेश का अवसर |
लंबी अवधि के सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने का विकल्प |
ये सभी फंड पहली बार निवेश करने वालों और अनुभवी निवेशकों दोनों के लिए आसान और किफायती विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे वे एक मजबूत पोर्टफोलियो बना सकते हैं या अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को और बेहतर कर सकते हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध
जियोब्लैकरॉक के इंडेक्स फंड अब एनएफओ अवधि के दौरान जियो फाइनेंस (JioFinance) ऐप पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ये फंड भारत के अन्य प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे Groww, Zerodha, Paytm Money, INDmoney, Dhan, Kuvera और सेबी (SEBI) से रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के पास भी निवेश के लिए उपलब्ध होंगे।
इस तरह, जियोब्लैकरॉक ने देशभर के निवेशकों के लिए निवेश के नए और सुविधाजनक रास्ते खोल दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।