सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mutual Fund में कैश से भी कर सकते हैं निवेश, क्या है इसे लेकर नियम?

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 04:55 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। म्यूचुअल फंड के तहत आप एक फंड के जरिए ही अलग-अलग सिक्योरिटी या एक जैसी सिक्योरिटी में भी निवेश ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। म्यूचुअल फंड के तहत आप एक फंड के जरिए ही अलग-अलग सिक्योरिटी या एक जैसी सिक्योरिटी में भी निवेश कर सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड किसी भी ब्रोकरेज ऐप की सहायता से निवेश कर सकते हैं। लेकिन क्या इन ब्रोकरेज फर्म की सहायता से आप कैश में भी पैसा लगा सकते हैं?

     क्या कैश से कर सकते हैं निवेश?

    नियम के अनुसार कुछ लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर छूट दी है। इसका मतलब है कि कैश के जरिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है।

    ये लोग कर सकते हैं निवेश

    म्यूचुअल फंड में वैसे तो कैश के जरिए निवेश नहीं किया जा सकता। हालांकि कुछ लोगों को इसे लेकर छूट दी गई है। नियम के अनुसार-

    • जो लोग जो करदाता नहीं हैं और जिनके पास पैन/बैंक खाते नहीं हैं। वे कैश के जरिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

    • मसलन किसान, छोटे व्यापारी, व्यवसायी, श्रमिक इत्यादि इसमें शामिल हैं।

    • बस शर्त है कि प्रति वित्तीय वर्ष कैश के जरिए म्यूचुअल फंड में 50,000 रुपये तक निवेश किया जा सकता है।

    किस नियम के तहत मिलती है अनुमति?

    Prevention of Money Laundering Act, 2002 में इसका उल्लेख है। इसके साथ ही सेबी ने भी अपने एएमएल (Anti Money Laundering) में जारी किए गए सर्कुलर पर ये बात कही है। इसके अलावा इस नियम का AML के रेगुलेशन और गाइडलाइन्स में जिक्र भी है।  हालांकि ये बात ध्यान देने वाली है कि इसका फायदा छोटे व्यापारी और भारत के निवासी ही उठा सकते हैं। अभिभावकों के जरिए निवेश करने वाले नाबालिगों को भी ये सुविधा दी गई है।

    म्यूचुअल फंड क्या है

    म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में इनडायरेक्ट तरीके से निवेश किया जा सकता है। इसमें आपको एकमुश्त पैसों की जरूरत नहीं होती। एसआईपी (Systematic Investment Plan) के तहत म्यूचुअल फंड में किस्तों में निवेश किया जा सकता है। खास बात ये है कि इसमें निवेश रकम और अवधि आप चुन सकते हैं।

    हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर आपको चार्जेस और टैक्स भरना होता है। इसलिए निवेश से पहले इन बातों पर भी ध्यान दें।