15,000 की SIP से बनेंगे 1.5 करोड़? बड़े और फ्लेक्सी-कैप फंड से बच्चों की पढ़ाई का है प्लान, समझ लें कैलकुलेशन
SIP Calculation आज के समय में बचत करना बहुत ही जरूरी है। अपनी बचत को निवेश करके उसे बढ़ाना चतुराई भरा काम होता है। अपनी बचत को SIP में निवेश करके आप अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप 1.5 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं।
नई दिल्ली। SIP Calculation : बच्चों की पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य हर परिवार का सपना होता है। इसके लिए परिवार तरह-तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान करते हैं। कुछ लोग एफडी-आरडी (FD-RD) का सहारा लेते हैं तो कई लोग SIP में निवेश करते हैं, ताकि बच्चों के बड़े होने पर उनकी पढ़ाई के लिए अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा कर सकें।
अब सवाल यह है कि अगर आप हर महीने 15,000 रुपए दो बड़े फंड्स यानी लार्ज कैप और फ्लेक्सी कैप में डाल रहे हैं, तो क्या आप 12 से 14 साल में 1.5 करोड़ रुपए का फंड बना पाएंगे?
यह भी पढ़ें- SIP Calculation: 4000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 25 लाख का फंड, कैलकुलेशन से समझें गुणा- गणित
विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक अच्छी शुरुआत है, लेकिन मौजूदा निवेश से आपका लक्ष्य पूरा नहीं होगा। एक्सपर्ट बताते हैं कि 15,000 रुपए की SIP से 12-14 साल में 1.5 करोड़ का फंड तभी बनेगा, जब रिटर्न हर साल 22.5% से ज्यादा मिले। यह अनुमान काफी ज्यादा है और हर साल इतना रिटर्न मिलना मुश्किल भी हो सकता है।
समझें कैलकुलेशन
SIP (मासिक)- 15,000 हजार रुपए
समय- 14 साल
रिटर्न (सालाना)- 22.5%
लक्ष्य राशि- 1,50,00,000 रुपए
चक्रवृद्धि ब्याज का फॉर्मूला बताता है कि 12 साल में आपको 29.5% सालाना रिटर्न चाहिए। यानी 15,000 का निवेश 144 महीनों में 1.5 करोड़ तक पहुंचेगा। अगर 14 साल रुकें, तो 22.5% रिटर्न काफी है। ये रिटर्न म्यूचुअल फंड्स में संभव हैं, पर जोखिम भी है। स्मॉल-कैप फंड्स चुनें, फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें और SIP शुरू करें। समय और ब्याज आपके पैसे को बड़ा फंड बनाएंगे।
क्या करें बदलाव?
एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आपको अपनी SIP की रकम बढ़ानी चाहिए। साथ ही 20% निवेश किसी अच्छे मिड-कैप या स्मॉल-कैप फंड में करना चाहिए। ऐसे फंड लंबी अवधि में ज्यादा ग्रोथ दे सकते हैं।
पोर्टफोलियो में सुधार
- एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि एक लार्ज कैप फंड की जगह मल्टी-कैप फंड चुनें।
- एक फ्लेक्सी कैप फंड की जगह मिड-कैप या स्मॉल-कैप फंड में निवेश करें।
- हर साल अपने पोर्टफोलियो की रिव्यू जरूर करें।
क्यों जरूरी है यह कदम?
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आता रहता है। ऐसे में लंबी अवधि के लिए सही फंड चुनना और निवेश बढ़ाना ही आपके लक्ष्य को पूरा कर सकता है। ध्यान रहे कि निवेश हमेशा अपनी रिस्क लेने की क्षमता, समय सीमा और लक्ष्य को देखकर करें। जल्दबाजी या अल्पकालिक उतार-चढ़ाव देखकर निर्णय लेना सही नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।