Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculation: 16 साल में ही जुट जाएगा 50 लाख से ज्यादा फंड, बस इतना करना होगा निवेश

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund) की दुनिया से आज हर कोई वाकिफ है। इसमें मिलने वाला रिटर्न किसी भी सुरक्षित स्कीम से कई गुना ज्यादा होता है। म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) का सबसे आसान तरीका एसआईपी है। हम आए दिन इसी एसआईपी कैलकुलेशन (SIP Calculation) पर बात करते हैं

    Hero Image
    SIP 15 साल में 50 लाख का फंड बनाने के लिए कितना करें निवेश?

     नई दिल्ली। एसआईपी जिसे हम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान भी कहते हैं। इसके तहत आप किस्तों में पैसा निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। एसआईपी कैलकुलेशन को लेकर अक्सर हमें कन्फ्यूजन रहती है। हम आए दिन आपको एसआईपी से जुड़ी अलग-अलग अमाउंट की कैलकुलेशन बताते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम जानेंगे कि अगर किसी को 15 से 16 साल में 50 लाख से ज्यादा का फंड तैयार करना हो, तो उसके लिए कितना निवेश करना होगा।

    कैलकुलेशन

    हमने नीचे कैलकुलेशन के दौरान तीन अनुमानित रिटर्न लिए हैं। इनमें 12 फीसदी, 14 फीसदी और 16 फीसदी शामिल हैं।

    12 फीसदी- अगर कोई व्यक्ति 15 से 16 साल में 50 लाख से ज्यादा का फंड तैयार करना चाहता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के अनुसार हर महीने 10 हजार रुपये की राशि निवेश करनी होगी।

    14 फीसदी- ऐसे ही 14 फीसदी के हिसाब से 50 लाख से ज्यादा फंड बनाने के लिए 15 साल तक निवेश करना होगा। 15 साल बाद आपको 10 हजार रुपये एसआईपी में14 फीसदी के हिसाब से 56,52,071 रुपये मिलेंगे। वहीं आपको कुल 38,52,071 रुपये रिटर्न के रूप में दिए जाएंगे।

    16 फीसदी- 16 फीसदी रिटर्न के अनुसार 50 लाख से ज्यादा फंड बनाने के लिए आपको 14 साल तक निवेश करना होगा। इन 14 सालों में निवेशक द्वारा 16,80,000 रुपये लगाए जाएंगे। वहीं रिटर्न अमाउंट 40,04,532 रुपये होगा। इसके साथ ही मैच्योरिटी अमाउंट 56,84,532 रुपये होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner