SIP Calculation: 20 साल में बनाना है 50 लाख रुपये का फंड, कितने की करनी होगी एसआईपी; देखें पूरी कैलकुलेशन
आजकल हर कोई म्यूचुअल फंड में एसआईपी का विकल्प चुन रहा है। इसके तहत निवेशक आसानी से पैसे लगा पाते हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड में लमसम निवेश करने का भी ऑप्शन है। लेकिन एसआईपी के तहत छोटी किस्त देना ज्यादा आसान है। आज हम जानेंगे कि 20 साल में 50 लाख का फंड बनाने के लिए कितने की एसआईपी पर्याप्त रहेगी।
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड को आज हर कोई अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहा है। ये कम समय में अच्छा मुनाफा करा देता है। हालांकि इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसका मतलब है कि रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती।
आइए अब बिना वक्त गवाएं जान लेते हैं कि एसआईपी के जरिए आप 20 साल में 50 लाख रुपये का फंड कैसे तैयार कर लेंगे।
कैलकुलेशन
- फंड चाहिए- 50 लाख
- अवधि -20 साल
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5500 रुपये अलग-अलग म्यूचुअल फंड या एक ही म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करें, तो वे 20 साल में 50 लाख रुपये का फंड बना लेगा। इन 20 सालों में आपको मैच्योरिटी पर 50,59,215 रुपये मिलेंगे। वहीं इन 20 सालों में रिटर्न 37,39,215 रुपये होगा। निवेशक 5500 रुपये की एसआईपी से 13,20,000 रुपये जमा कर लेंगे।
कैसे काम करता हैं SIP कैलकुलेटर?
SIP कैलकुलेटर के जरिए निवेशक आसानी से पता लगा सकते हैं कि भविष्य में उन्हें अपने निवेश पर कितना रिटर्न मिल जाएगा। म्यूचुअल फंड एसआईपी में ज्यादातर लोग 20 से 30 सालों तक निवेश करते हैं। ताकि उन्हें भविष्य में अच्छा खासा फंड मिल सके।
- म्यूचुअल फंड में निवेशकों को वर्तमान में अनुमानित 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
- एसआईपी कैलकुलेटर आपको भविष्य में मिलने वाले मैच्योरिटी फंड के बारे बताता है। हालांकि इसमें खर्च अनुपात (Expense Ratio) नहीं जोड़ा जाता है। ये खर्च अनुपात वही है, जो आपको निवेश करते वक्त देना पड़ता है।
- एसआईपी कैलकुलेटर के जरिए आप सालाना मिलने वाले अनुमानित रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी अमाउंट का आकलन करते हैं।
- इसके अलावा ये बताता है कि आपको मनचाहा फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने पैसे निवेश करने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।