Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Mutual Fund: इस फंड ने दिया 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न, मुनाफा 50% से भी अधिक; आपके पोर्टफोलियो में है शामिल?

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:23 PM (IST)

    Top Mutual Funds म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त हमेशा ये उलझन रहती है कि कौन-सा फंड निवेश के लिए सबसे सही रहेगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे फंड के बारे में बताएंगे जिसने तीन साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इस फंड ने निवेशकों को 50 फीसदी से भी ज्यादा लाभ दिया है।

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड किस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न?

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड को आज हर कोई अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहा है। इसमें आकर्षक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त अक्सर ये कनफ्यूजन रहती है कि कौन-से फंड में निवेश करना सही रहेगा। आज हम आपको ऐसे फंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसने 3 साल में सबसे रिटर्न दिया है।

    किस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न?

    Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड बना है। ये FoFs कैटेगरी का है। इस फंड का AUM 2180.94 करोड़ रुपये है। इस फंड ने अब तक 55.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा जानते हैं कि 3 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड कौन-से रहे हैं।

    नाम AUM 3 साल में रिटर्न एक्सपेंस रेश्यो
    Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF 2180.938 55.79699583 0.06
    DSP World Gold Mining Overseas Equity Omni FoF 1212.372 44.18710584 1.64
    IL&FS Infra Debt Fund - Series 2-A 213.7701 35.07432881 0
    Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF 697.5052 34.10875294 0.09
    Motilal Oswal BSE Enhanced Value Index Fund 821.9965 33.13521755 0.41

    अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो वित्तीय सलाहकार से बात जरूर करें। ये जरूरी नहीं है कि जो फंड पहले अच्छा रिटर्न दे चुकी है, वे बाद में भी अच्छा रिटर्न देगी। फंड से मिलने वाला रिटर्न कई बातों पर निर्भर करता है। 

    यह भी पढ़ें- Fund of Funds: एक निवेश, अनेक मौके, क्या है निवेश का यह यूनिक तरीका

     (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने म्यूचुअल फंड जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    comedy show banner
    comedy show banner