सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mutual Fund SIP क्यों बंद कर रहे हैं लोग, क्या हैं 4 बड़ी वजह?

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 09:04 AM (IST)

    म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के आकर्षक रिटर्न को देखते हुए हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है। म्यूचुअल फंड में मिलने वा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आज ज्यादातर निवेशक एसआईपी के माध्यम से ही निवेश करते हैं। क्योंकि इसके जरिए आप किस्तों में निवेश कर सकते हैं। इसलिए आपकी निवेश रकम अन्य खर्चों पर कम या न के बराबर प्रभाव डालती है। म्यूचुअल फंड के आकर्षक रिटर्न को देखते हुए इसमें लोग बढ़-चढ़कर निवेश तो करते हैं, लेकिन उतनी ही जल्दी इससे एग्जिट भी कर लेते हैं।

    क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि म्यूचुअल फंड में आपको आकर्षक रिटर्न ही मिले। कुछ फंड ऐसे भी होते हैं जो निवेशकों का पैसा डूबा देते हैं। आज हम आपको ऐसे 5 कारण के बारे में बताएंगे (Why Mutual Fund SIP Stop), जिसकी वजह से लोग म्यूचुअल फंड एसआईपी को छोड़ रहे हैं। 

    1. जल्दी रिटर्न की उम्मीद

    अक्सर निवेशक एसआईपी को शॉर्ट टर्म निवेश मान लेते हैं। लेकिन इसका फायदा हमें लंबे समय तक निवेश करने भी दिखता है। ये देखा गया है कि अगर कोई फंड 6 या 1 साल में उम्मीद जितना रिटर्न न दें तो उसे बेकार मान लिया जाता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में धैर्य सबसे महत्वपूर्ण है।

    2. बढ़ते खर्च

    निवेशक शुरू में जोश में आकर बड़े अमाउंट में पैसा लगा तो देते हैं। लेकिन बाद में उनके बढ़ते खर्च निवेश पर भारी पड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ फंड की एसआईपी रोकनी पड़ जाती है। हम सैलरी के अनुसार एसाईपी में कितना निवेश करें, इसके लिए आप 50:30:20 फॉर्मूला का उपयोग कर सकते हैं। 

    50%- जरूरी खर्चों के लिए 

    30%- शौक या मनपसंद खर्च के लिए

    20%- सेविंग या निवेश के लिए 

    3. बाजार में गिरावट

    जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट आती है, तो ऐसी स्थिति में निवेशकों के मन में डर बैठ जाता है। लेकिन ये समय निवेश के लिए सबसे बेहतर है। आप इस समय सामान्य निवेश रकम पर फंड की ज्यादा यूनिट खरीद सकते हैं। इसलिए बाजार के गिरावट की डर से एसआईपी से पैसे निकालना सही नहीं है। 

    4. SIP की अवधि पूरी होना

    म्यूचुअल फंड एसाईपी में ज्यादातर निवेश 3, 5 और 7 साल के लिए ही निवेश करते हैं। निवेश अवधि व्यक्तिगत जरूरतों पर भी निर्भर करता है। निवेश अवधि पूरी होने के बाद  इसे बढ़ाने के बारे में कम लोग ही सोच पाते हैं। क्योंकि उन्होंने इतने समय के लिए निवेश किसी उद्देश्य किया होता है। जैसे बच्चे की पढ़ाई, शादी इत्यादि