EPFO News: चली गई या छोड़ दी नौकरी तो क्या PF के पैसों पर मिलेगा ब्याज? जानें क्या कहता है नियम
EPFO News: ईपीएफओ ने नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ पर ब्याज मिलने के नियम स्पष्ट किए हैं। कई लोगों को लगता है कि 3 साल बाद ब्याज बंद हो जाता है, लेकिन यह ग ...और पढ़ें
-1767965824188.webp)
नई दिल्ली। EPFO News: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों को अक्सर नौकरी जाने का डर बना रहता है। हालांकि, कई बार लोग खुद से नौकरी छोड़कर लंबा ब्रेक ले लेते हैं। नौकरी चली जाने या फिर छोड़ देने के बाद आपके पीएफ खाते में आपका इम्प्लॉयर पैसा नहीं जमा करता।
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि अगर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 4-5 साल से नौकरी नहीं की है तो क्या उनके पीएफ पैसों पर ब्याज मिलती है या नहीं? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे।
नौकरी जाने के बाद PF पर ब्याज मिलता है कि नहीं?
आज की बदलती टेक्नोलॉजी के दौर में बहुत सी कंपनियां समय-समय पर लेऑफ करती रहती है। बहुत से लोग बेरोजगार हो जाते हैं। कई लोगों को नौकरी मिलने में सालों साल लग जा रहे हैं। बहुत से लोगों को तो नौकरी लगती ही नहीं। ऐसे समय में पीएफ में जमा पैसा ही उनका सहारा होता है।
सालों से, सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का मानना रहा है कि तीन साल तक कोई एक्टिविटी न होने पर PF पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है। इस सोच की वजह से कई लोग जल्द ही अपना पैसा निकाल लेते हैं।
लेकिन आपको पता होना चाहिए कि नौकरी छोड़ने के बाद भी आपको पीएफ के पैसों पर ब्याज मिलता है। यह बहुत कम लोगों को पता है।
3 साल तक नहीं 58 साल की उम्र तक मिलता है ब्याज
सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ये देखने, सुनने या पढ़ने को मिलता है कि नौकरी छोड़ने के बाद 3 साल तक ही पीएफ में जमा पैसों पर ब्याज मिलता है। लेकिन यह तक होता है जब आप 58 वर्ष की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। लेकिन अगर आपकी नौकरी पहले चली गई है। और कई सालों से आपके पीएफ अकाउंट में योगदान नहीं हुआ तो आपकी 58 साल की उम्र तक ब्याज मिलता रहेगा।
जिस तीन साल की लिमिट का अक्सर ज़िक्र होता है, उसे सालों से गलत समझा जा रहा है। यह कन्फ्यूजन पुरानी गाइडेंस से पैदा हुआ है जिसमें कहा गया था कि बिना किसी योगदान के लगातार तीन साल बाद ब्याज बंद हो सकता है। हालांकि, सरकार ने 2016 में EPF नियमों में संशोधन के बाद इस स्थिति को साफ किया था।
नौकरी छोड़ने के बाद भी पीएफ पर ब्याज का मिलना जारी रहता है। सदस्य को 58 वर्ष की आयु तक पीएफ राशि पर निर्धारित ब्याज का लाभ मिलता रहता है।
— EPFO (@officialepfo) December 15, 2025
अधिक जानकारी के लिए क्यूआर कोड को स्कैन कर वीडियो देखें।#EPFO #HumHainNa #EPFOWithYou #ईपीएफओ @narendramodi@PMOIndia@LabourMinistry… pic.twitter.com/RB02x0kamf
तीन साल का आम नियम पुराने दिशानिर्देशों और EPFO के FAQ से आया है, जिसमें कहा गया है कि बिना किसी योगदान के लगातार तीन साल बाद ब्याज बंद हो सकता है। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि 2016 के संशोधन के बाद, कोई अकाउंट 58 साल की उम्र के बाद ही इनएक्टिव माना जाएगा और ब्याज भी उसी समय से बंद होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।