Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Highest FD Rates: 3 साल की एफडी में ICICI, Axis, PNB, SBI कौन-सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट

    आज भी कई लोग निवेश के लिए एफडी का विकल्प चुनते हैं। हर किसी के पोर्टफोलियो में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट जरूर शामिल होता है। आज हम आपके लिए ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं जो 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। इनमें हमने सभी दिग्गज बैंकों को ही शामिल किया है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    3 साल की FD पर कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज?

    नई दिल्ली। आज शेयर बाजार से लेकर ईटीएफ, म्यूचुअल फंड निवेश के कई विकल्प मौजूद है। लेकिन लोग फिर भी बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा भरोसा रखते हैं। बैंक एफडी में आपको गारंटी रिटर्न मिल जाता है। वहीं ये पोर्टफोलियो को बैलेंस रखने का भी काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम जानेंगे कि वे कौन-से दिग्गज बैंक है, जो 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। हमने अपनी इस लिस्ट में प्राइवेट और पब्लिक दोनों ही बैंक को शामिल किया है।

    सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले बैंक 

    बैंक ब्याज दर
    एक्सिस बैंक 6.60%
    ICICI बैंक 6.60%
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.60%
    बैंंक ऑफ बड़ौदा 6.50%
    HDFC बैंक 6.45%
    पंजाब नेशनल बैंक 6.40%
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.30%
    केनरा बैंक 6.25%
    बैंक ऑफ इंडिया 6.25%

    ऊपर दी गई लिस्ट हमने पैसा बाजार की वेबसाइट से ली है। इस लिस्ट के अनुसार दिग्गज पब्लिक बैंकों में से एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी में 6.50 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है।

    वहीं प्राइवेट बैंक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। ये भी 3 साल की एफडी में 6.50 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है।

    इसके अलावा फेमस बैंक जैसे ICICI 3 साल की एफडी में 6,60, HDFC 6.45 फीसदी ऑफर कर रहा है। ऐसे ही दिग्गज सरकारी बैंक जैसे एसबीआई 6.30 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक 6.40 फीसदी ऑफर कर रहा है।

    एफडी में जमा पैसा कब होगा डबल?

    किसी भी निवेश प्लेटफॉर्म में पैसा डबल कब होगा, ये उसके रिटर्न या ब्याज दर पर निर्भर करता है। आपको बस ये फॉर्मूले का उपयोग करना होगा- 

    72/ मिलने वाला रिटर्न = साल (इतने समय में पैसा डबल हो जाएगा) 

    इस तरह से आप आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि जमा पैसों को डबल होने में कितना समय लगेगा।