Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Blue Aadhaar कार्ड? क्यों जरूरी और कैसे करें अप्लाई, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    ब्लू आधार कार्ड छोटे बच्चों के लिए (Blue Aadhaar Card) द्वारा दी जाने वाली एक विशेष सुविधा है। इसके तहत नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनवाया (Child Aadhaar biometric update) जा सकता है जिसके लिए बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं होती केवल चेहरे की फोटो ली जाती है। पूरी डिटेल...

    Hero Image
    UIDAI ब्लू आधार कार्ड (Baal Aadhaar) सुविधा देता है।

    नई दिल्ली। नवजात या कम उम्र के बच्चों को आधार सेंटर तक ले जाना मुश्किल होता है। ऐसे में UIDAI ब्लू आधार कार्ड (Baal Aadhaar) सुविधा देता है। जिससे छोटे बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पहले से बहुत ज्यादा सरल हो गई है। अब आपको आधार सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि UIDAI  अधिकारी खुद आपके घर आकर बच्चे का आधार बनाएंगे। तो चलिए इस नई सुविधा को कैसे पाएं इसकी पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIDAI वेबसाइट से ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

    • बाल आधार बनवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर विजिट करें।
    • "My Aadhaar" टैब में जाकर "Book an Appointment" चुनें। 
    • शहर और आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट कर नए आधार एनरोलमेंट फॉर चाइल्ड चुनें। 
    • मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • इसके बाद आपको OTP आएगा और अपॉइंटमेंट मिल जाएगा।

    अब अपॉइंटमेंट वाले दिन जरूरी दस्तावेज लेकर बच्चे के साथ आधार सेंटर जाएं। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता या पिता का आधार कार्ड जरूरी होता है। केंद्र पर पेरेंट्स की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होती है और बच्चे की फोटो खींची जाती है।

     बाल आधार की आयु सीमा कितनी है

    बाल आधार कार्ड में किसी न्यूनतम उम्र नहीं होती है। इसमें नवजात शिशु का भी Aadhaar कार्ड बनवा सकते हैं। बायोमेट्रिक 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं लिया जाता, सिर्फ चेहरे की फोटो खींची जाती है। साथ ही माता-पिता के Aadhaar से लिंक कर दिया जाता है।

    कार्ड डिलीवरी और भविष्य में बायोमेट्रिक अपडेट

    आपको एक स्लिप मिलेगी। अब 60 से 90 दिनों के भीतर आपके बच्चे का Aadhaar कार्ड दिए गए पते पर डिलीवर हो जाएगा है। यहां यह ध्यान दें कि 5 साल और 15 साल पूरे होने पर बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा। इससे आधार आगे के लिए भी काम आता रहेगा।