EPFO Pension: अगर वेज लिमिट बढ़कर हुई 30 हजार, तो प्राइवेट नौकरी करने वालों को मिनिमम कितनी मिलेगी पेंशन?
EPFO Pension: EPFO वेज लिमिट 15 हजार से बढ़कर 30 हजार रुपये होने पर निजी कर्मचारियों की पेंशन में बड़ा इजाफा हो सकता है। वर्तमान में न्यूनतम 1000 और अ ...और पढ़ें
-1768220832860.webp)
EPFO Pension: अगर वेज लिमिट बढ़कर हुई 30 हजार, तो प्राइवेट नौकरी करने वालों को मिनिमम कितनी मिलेगी पेंशन?
नई दिल्ली। EPFO Pension: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे कर्मचारियों को EPFO के तहत पेंशन मिलती है। इसके लिए उन्हें पीएफ में योगदान देना होता है। पीएफ का पैसा दो हिस्सों में जमा होता है। एक हिस्सा कर्मचारी की सैलरी से काटकर तो दूसरा हिस्सा इम्प्लॉयर जमा करता है। इम्प्लॉयर का एक हिस्सा EPS यानी इम्प्लॉय पेंशन स्कीम में जाता है। हालांकि, यह फिक्स है कि आपकी सैलरी से अधिकतम कितना पीएफ कट सकता है। उसकी लिमिट फिक्स होने के चलते ईपीएस में योगदान भी कम जमा होता है, जिसका सीधा असर पेंशन पर पड़ता है।
अभी ईपीएफओ की वेज लिमिट 15 हजार रुपये है। यानी आपकी सैलरी चाहे जितनी हो पीएफ की कटौती 15 हजार रुपये की बेसिक सैलरी पर ही होती है। इसी का 12 फीसदी हिस्सा काटकर पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है। इसी लिमिट को बढ़ाने के लिए SC ने केंद्र सरकार और EPFO को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें- Gratuity Rules: 1 साल में नहीं मिलेगी ग्रेच्युटी, इन लोगों को पूरे ही करने होंगे 5 साल; सही से पढ़ लीजिए नियम
ऐसे में एक सवाल यह उठता है हि कि अगर वेज लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपये हो जाएगी तो प्राइवेट कर्मचारियों को कितने रुपये की मासिक पेंशन मिल सकती है। आइए जानते हैं।
अभी कितनी है EPS के तहत न्यूनतम और अधिकतम पेंशन?
अभी प्राइवेट कर्मचारियों को ईपीएस के तहत न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 7500 रुपये की पेंशन मिलती है। यानी अगर आपने पेंशन की शर्तों को पूरा किया है तो आपको इस योजना के तहत अधिकतम 7500 रुपये की पेंशन मिल सकता है। इस पेंशन को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। अगर बेसिक सैलरी यानी पीएफ के लिए वेज लिमिट को बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया जाता है तो पेंशन में इजाफा हो सकता है।
कैसे कैलकुलेट होती है पेंशन?
ईपीएफओ के तहत कितनी पेंशन मिलेगी यह एक फॉर्मूले से कैलकुलेट होता है।
EPF पेंशन का फार्मूला- पेंशन योग्य सैलरी × पेंशन योग्य सर्विस / 70
यहां पेंशन योग्य सैलरी आपके पिछले 60 महीनों की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का औसत है (स्टैंडर्ड कैलकुलेशन के लिए ₹15,000 पर सीमित), और पेंशन योग्य सर्विस आपके योगदान के कुल साल हैं।
अभी पेंशन योग्य अधिकतम सैलरी 15 हजार रुपये ही रहेगी। और अधिकतम साल 35 है। लेकिन अगर मिनिमम वेज लिमिट बढ़कर 30 हजार हो जाएगी तो ईपीएफओ के तहत मिलने वाली पेंशन में इजाफा हो सकता है। तब इसी फॉर्मूले के तहत अधिकतम पेंशन 15 हजार रुपये हो सकती है। और न्यूनतम पेंशन 4285 रुपये हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।