FD या म्यूचुअल फंड? आपके लिए कौन-सा ऑप्शन है बेस्ट? लॉन्ग टर्म में यहां बन सकता है ज्यादा पैसा
यहां फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की तुलना की गयी है, जो आम निवेशकों के लिए लोकप्रिय विकल्प हैं। FD सुरक्षित, निश्चित रिटर्न देत ...और पढ़ें

म्यूचुअल फंड और एफडी में कौन सा ऑप्शन बेहतर?
नई दिल्ली। आज के समय में आम लोगों के सामने निवेश के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) भी शामिल हैं। दोनों ही निवेश के लोकप्रिय ऑप्शन हैं, पर इनकी प्रकृति, जोखिम और रिटर्न एक-दूसरे से काफी अलग हैं। सही विकल्प चुनने के लिए यह समझना जरूरी है कि निवेशक यानी आपका लक्ष्य क्या है? आप सुरक्षा ज्यादा चाहते हैं या अधिक रिटर्न? आम आदमी अक्सर अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखना चाहता है, इसलिए वह पहले FD की ओर आकर्षित होता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट है सुरक्षित ऑप्शन
फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश विकल्प है। इसमें निवेशक को पहले से तय ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न मिलता है, जिससे जोखिम लगभग न के बराबर होता है। बैंक और पोस्ट ऑफिस की FD जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए बेहतर मानी जाती हैं।
हालांकि, FD का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसका रिटर्न अक्सर महंगाई दर से कम होता है। यानी पैसे की सुरक्षा तो होती है, लेकिन असली वैल्यू समय के साथ बढ़ नहीं पाती। टैक्स कटौती के बाद रिटर्न और भी सीमित हो जाता है।
म्यूचुअल फंड में रिटर्न अधिक
म्यूचुअल फंड शेयर बाजार से जुड़ा होता है, इसलिए इनमें जोखिम अधिक है। मगर लंबे समय में यही जोखिम बेहतर रिटर्न का कारण बनता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड ने ऐतिहासिक रूप से FD की तुलना में कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है, खासकर अगर निवेश 5–10 साल या उससे ज्यादा समय के लिए किया जाए।
SIP के जरिए छोटी रकम से निवेश शुरू किया जा सकता है, जो आम लोगों के लिए इसे सुलभ बनाता है। सही फंड का चयन और धैर्य यहां सफलता की कुंजी है।
FD और म्यूचुअल फंड दोनों बेहतर
FD और म्यूचुअल फंड दोनों की अपनी-अपनी खासियते हैं। अगर निवेशक को पूंजी की सुरक्षा और निश्चित आय चाहिए, तो FD बेहतर विकल्प है। लेकिन अगर लक्ष्य लंबी अवधि में संपत्ति बनाना और महंगाई को मात देना है, तो म्यूचुअल फंड ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
जानकारों के अनुसार समझदारी इसी में है कि निवेशक अपनी आय, उम्र, जोखिम क्षमता और लक्ष्य के अनुसार सही विकल्प चुने या दोनों में संतुलन बनाकर निवेश करे।
ये भी पढ़ें - लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही LG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में बड़ी गिरावट, अब क्या करें निवेशक? एनालिस्ट्स से समझें
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश की राय नहीं दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। हर तरह के निवेश के अपने जोखिम हो सकते हैं, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।