Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मंथली बजट कैलकुलेटर: क्या है 50:30:20 रूल, बचत के साथ होंगी सभी जरूरतें पूरी

Saving Rule सेविंग करना जरूरी है लेकिन यह मुश्किल भी हो जाता है। दरअसल सौलरी के आने से पहले ही खर्चों का बिल तैयार रहता है। ऐसे में सवाल आता है कि अपने शौक और जरूरतों के साथ सेविंग कैसे करें। सेविंग के लिए 503020 रूल काफी पॉपुलर है। इस रूल के जरिये आप मंथली बजट भी तैयार कर सकते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 21 Sep 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Saving Rule: 50:30:20 रूल से होगी बचत

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 50-30-20 Rule: आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया! यह एक हद तक सच हो गया है क्योंकि सैलरी आने से पहले खर्चों का बिल आ जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि आखिर सैलरी से सेविंग कैसे करें (How to do Saving)। कई बार कोशिश करते हैं पर किसी काम में सेविंग खत्म हो जाती है और फिर आपात स्थिति में उधार लेने की नौबत आ जाती है।

अगर आप भी सेविंग करना चाहते हैं पर सेविंग कर नहीं पा रहे हैं तो आपको यह फाइनेंशियल रूल समझ लेना चाहिए। वित्तीय सलाहकार सेविंग के लिए 50-30-20 रूल (50-30-20 Rule) फॉलो करने के लिए कहते हैं। यह सेविंग के लिए काफी पॉपुलर रूल है। इसके जरिये आप ज्यादा सेविंग भी कर सकते हैं और यह आपके मंथली बजट (Monthly Budget) बनाने में भी मदद करेगा।

क्या है 50-30-20 रूल (What is 50-30-20 Rule)

50-30-20 रूल को तीन भागों में बांटा गया है। इसे जरूरत, चाहत और बचत में बांटा गया है। इस रूल में 50 का मतलब है कि आपको अपनी सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा अपनी जरूरत के लिए खर्च करना चाहिए। आप इस हिस्से का इस्तेमाल घर के राशन, बिजली बिल आदि खर्चों के लिए कर सकते हैं।

वहीं, बाकी बचे 50 फीसदी में से 30 फीसदी हिस्सा चाहत या फिर शौक के लिए रखें। इस हिस्से के पैसों का इस्तेमाल आप मूवी देखने, घूमने जाने आदि के लिए खर्च कर सकते हैं। वहीं बाकी के 20 फीसदी हिस्सा आपको सेविंग फंड (Saving Fund) के लिए रखना है। अगर आप कहीं निवेश करते हैं तो आप 20 फीसदी में से 10 फीसदी निवेश करें और बाकी 10 फीसदी अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में रखें ताकि आपात स्थिति में आपको उधार न लेना पड़े।

यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: हर महीने करते हैं 10,000 का निवेश, मैच्योरिटी के बाद बेटी के पास कितना बड़ा होगा फंड

कैसे फॉलो करें 50-30-20 रूल

इस रूल को फॉलो करने के लिए आपको पहले अपने मंथली इनकम को कैलकुलेट करना चाहिए। अब अपनी इनकम को खर्च, जरूरतों और सेविंग्स में बांट दें और फिर उसी हिसाब से खर्च करें। इस तरह आप अपना मंथली बजट (Monthly Budget) भी तैयार कर लेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा सेविंग्स भी कर पाएंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी मासिक इनकम 50,000 रुपये है तो 50-30-20 रूल के हिसाब से आपको 25,000 रुपये अपनी जरूरतों के लिए खर्च करना चाहिए। बाकी के 25,000 रुपये में से 15,000 रुपये अपने शौक के लिए और 10,000 रुपये सेविंग्स के लिए रखना चाहिए। अगर आप किसी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आपको फिर 5,000 रुपये का मासिक निवेश करना चाहिए और बाकी बचे 5,000 रुपये कैश या फिर बैंक अकाउंट में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: अब शेयर मार्केट से बनेगा बेशुमार पैसा! आ गया वॉरेन बफे की स्ट्रैटजी से निवेश करने वाला AI