सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी के हाथों बिक चुकी इस कंपनी के शेयर खरीदने की होड़, कई दिनों से लग रहा अपर सर्किट

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 04:01 PM (IST)

    अदाणी समूह ने दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JP Associates Share Price) का अधिग्रहण किया है। वेदांता की बोली से कम बोली लगाकर अदाणी ने य ...और पढ़ें

    Hero Image

    अदाणी ग्रुप का दिवालिया हो चुकी कंपनी को खरीदने की चर्चा के बीच तेजी से बढ़ा शेयर।

    नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप ने दिवालिया हो चुकी कंपनी को हाल ही खरीदा, जिसकी चर्चा पिछले महीने सबसे ज्यादा रही। अदाणी ने जिस कर्ज में डूबी कंपनी को खरीद रही है उसका नाम जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JP Associates) है। अदाणी ने नेट प्रेजेंट वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रोसेस के दौरान वेदांता की 17,000 करोड़ रुपये की बोली से लगभग 500 करोड़ कम रकम देकर यह बोली जीती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी एसोसिएट्स शेयर 35 फीसदी उछले

    जेपी एसोसिएट्स के शेयर की बात करें यह पिछले एक साल में 41 फीसदी तक गिरे हैं। लेकिन पिछले 5 दिनों में यह 21 फीसदी तक उछल चुके हैं। इसके शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आज सोमवार को भी इसके शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह 4.20 रुपये पर पहुंच गया है। 1 महीने में इसका शेयर 35 फीसदी तक उछल चुका है।


    जेपी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स, इंजीनियरिंग, सीमेंट, पावर, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती है, जिसमें ग्रेटर नोएडा में 1,000 हेक्टेयर की स्पोर्ट्स सिटी भी शामिल है।

    जेपी एसोसिएट्स पर किस कंपनी पर कितना कर्ज

    अदाणी ग्रुप (Adani Group) को बेचने की प्रक्रिया में चल रही जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) ने हाल ही में नई फाइलिंग में  किस-किस पर कितनी उधारी है उसके बारे में बताया है। नवंबर 2025 की इस रिपोर्ट में कंपनी ने साफ किया कि उस पर कुल 55,371.21 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।

    यह भी पढ़ें: JP Associates के मालिकों ने कौन सी गलती की, जिससे डूब गया पूरा साम्राज्य; कैसे खत्म हुआ गौड़ परिवार का दबदबा 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें