Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शेयर पर मिलेंगे 5 नए शेयर, अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी ने दी खुशखबरी, पहली बार करने जा रही स्टॉक स्प्लिट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    Adani Power Stock Split अदाणी पावर ने वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। खास बात है कि कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है और शेयर 15 के रेशियो में विभाजित होंगे यानी हर एक इक्विटी शेयर 5 में स्प्लिट होंगे। Q1 में कंपनी को 3305 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

    Hero Image
    अदाणी पावर ने वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी की ओर से दी गई एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदाणी पावर को Q1 में 3305 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, तिमाही आधार पर प्रॉफिट में बढ़त देखने को मिली, लेकिन सालाना आधार यह कम रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात है कि कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है और शेयर 1:5 के रेशियो में विभाजित होंगे यानी हर एक इक्विटी शेयर 5 में स्प्लिट होंगे। अदाणी पावर पहली बार स्टॉक विभाजन करने जा रहा है।

    कैसे रहे Q1 रिजल्ट

    इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 14573 करोड रही, यह भी तिमाही आधार पर बढ़ी है। क्योंकि, Q4 में अदाणी पावर की कुल आय 14535 करोड़ रुपये रही थी। 1 अगस्त को कंपनी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन नतीजों के बाद इनमें निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है।

    'स्थिर रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन'

    तिमाही नतीजों के बाद अदाणी पावर लिमिटेड के सीईओ, एस बी ख्यालिया ने कहा, "इस तिमाही में अदाणी पावर का स्थिर वित्तीय प्रदर्शन रहा, बिजली की मांग में उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित मौसम के बावजूद कंपनी ने अच्छे रिजल्ट डिलीवर किए।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं गिरीश कौसगी, जिनके इस्तीफे से PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मचा हाहाकार, 16% तक टूटे

    हम अपने नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत और रणनीतिक अधिग्रहणों के माध्यम से अपनी क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हम 2030 तक 30 गीगावाट (GW) की अपनी क्षमता के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए भविष्य की वृद्धि के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner