अदाणी पावर पर MP की मोहन यादव सरकार ने जताया भरोसा, थमा दिया एक और बड़ा काम, ₹21000 Cr का है ठेका
अदाणी पावर (Adani Power News) को एक नया ऑर्डर मिला है। ये नया ठेका कंपनी को एमपी में मिला है जिसके लिए 21000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पिछले 12 महीनों में कंपनी को पांच बड़े बिजली आपूर्ति ऑर्डर मिल गए हैं जिससे इसकी कुल ठेका क्षमता 7200 मेगावाट हो गई है। आज की गयी घोषणा से कंपनी के शेयर में भी तेजी आई है।

नई दिल्ली। अदाणी पावर (Adani Power News) को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी से 1,600 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप बिजली परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी इस प्लांट और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए 21,000 करोड़ रुपये (MP Thermal Power Plant) का निवेश करेगी। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा है कि अदाणी पावर को एमपीपीएमसीएल से एक अलॉटमेंट लेटर मिला है, जिसमें ‘ग्रीनशू ऑप्शन’ के तहत 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता का ठेका दिया गया है।
इस अपडेट के बाद अदाणी पावर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर BSE पर 633.45 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 639 रुपये पर खुला और 11 बजे ये 13.20 रुपये या 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 646.65 रुपये पर है।
12 महीनों में 5वां बड़ा ऑर्डर
अदाणी पावर के बयान के अनुसार, भारत में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी ताप बिजली उत्पादक इस कंपनी को हाल ही में संपन्न हुई बोली प्रोसेस के तहत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) द्वारा कुल 1,600 मेगावाट क्षमता का ठेका दिया गया है।
यह कंपनी द्वारा इसी बोली प्रक्रिया में शुरुआती 800 मेगावाट क्षमता हासिल करने में पहले मिली सफलता के बाद आया है। पिछले 12 महीनों में कंपनी को मिला यह पांचवां बड़ा बिजली आपूर्ति ऑर्डर है, जिससे कुल ठेका क्षमता 7,200 मेगावाट हो गई है।
कितना होगा बिजली का रेट
800 मेगावाट की यह अतिरिक्त क्षमता, पहले से आवंटित 800 मेगावाट क्षमता पर लागू 5.838 रुपये/किलोवाट घंटा की समान रेट पर प्रोवाइड की जाएगी। एपीएल मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंस, ओनरशिप एंड ऑपरेशन (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत स्थापित की जाने वाली एक नई 1,600 मेगावाट (800 मेगावाट गुणा 2) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप बिजली इकाई से बिजली की आपूर्ति करेगी।
दोनों इकाइयां तय तारीख से 60 महीनों के भीतर चालू हो जाएंगी। कंपनी इस प्रोजेक्ट पर लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
ये भी पढ़ें - ये है दुनिया का सबसे ऊंचा World Trade Center, 9/11 के बाद इस कंपनी ने उसी जगह बनाई अनोखी बिल्डिंग; क्या है खासियत?
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।