Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी को मिला बिहार में 2400 मेगावाट का थर्मल बिजली प्लांट लगाने का ठेका, इस जिले में होगा निर्माण

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:07 PM (IST)

    अडाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Share) को बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड से 25 साल के लिए बिजली खरीद का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। अडाणी समूह भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट स्थापित करेगा। इस परियोजना में कंपनी 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और बिहार में बिजली की आपूर्ति सुधरेगी।

    Hero Image
    बिहार में 25 साल के लिए बिजली खरीद के लिए अडाणी पावर को लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है।

    नई दिल्ली। अडाणी पावर (Adani Power Share) ने शुक्रवार को बताया है कि उसे बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) से 25 साल के लिए बिजली खरीद के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। अडाणी समूह की कंपनी भागलपुर जिले के पीरपैंती में स्थापित होने वाले 2,400 मेगावाट (800 मेगावाट X 3) ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट से बिजली की आपूर्ति करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSPGCL ने उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की ओर से अडाणी पावर को एलओए प्रदान किया। इसके बाद दोनों संस्थाओं के बीच बिजली आपूर्ति समझौते (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए जाएँगे।

    कम कीमत में बिजली सप्लाई की पेशकश 

    इससे पहले, बीएसपीजीसीएल द्वारा आयोजित एक कड़ी टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में, अदाणी पावर 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की न्यूनतम आपूर्ति कीमत की पेशकश करके विजेता बनी थी। कंपनी इस संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढाँचे की स्थापना में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

    10000-12000 लोगों को मिलेगा रोजगार

    कंपनी के अनुसार, इस परियोजना से निर्माण चरण के दौरान 10,000-12,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा तथा परिचालन शुरू होने पर 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

    आने वाले वर्षों में भारत की बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसमें तीव्र औद्योगिकीकरण, शहरीकरण और बढ़ती जनसंख्या के कारण अधिकतम मांग वर्तमान 250 गीगावाट से बढ़कर 2031-32 तक 400 गीगावाट तथा 2047 तक 700 से ज्यादा गीगावाट हो जाएगी।

    बड़े पैमाने पर, विश्वसनीय और चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने की अपनी अंतर्निहित क्षमता के साथ, ताप विद्युत ऊर्जा सुरक्षा की रीढ़ बनी रहेगी, तथा महत्वपूर्ण आधार-भार और ग्रिड संतुलन सहायता प्रदान करेगी।

    इस लगातार बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए, सरकार ने 2035 तक 100 गीगावाट अतिरिक्त तापीय क्षमता जोड़ने की परिकल्पना की है।

    अडाणी पावर की स्थापित ताप विद्युत क्षमता 18,110 मेगावाट है, जो 12 विद्युत संयंत्रों में फैली हुई है।

    अडाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसबी ख्यालिया ने कहा, "भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ताप विद्युत उत्पादक के रूप में अडाणी पावर ने लगातार बड़े पैमाने पर भरोसेमंद क्षमता प्रदान करने की क्षमता का प्रदर्शन किया है।"

    उन्होंने आगे कहा, "बिहार में अपनी आगामी अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल, उच्च दक्षता वाली पीरपैंती परियोजना के साथ, हम परिचालन उत्कृष्टता और स्थिरता में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। यह संयंत्र बिहार के लोगों को सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएगा, औद्योगीकरण को गति देगा, राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और लोगों की समृद्धि में सहायक होगा।"

    ख्यालिया ने कहा, "इस तरह की परियोजनाओं के माध्यम से, अदानी पावर भारत के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

    अडाणी पावर शेयर प्राइस

    इस बीच अडाणी पावर शेयर में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि बाद मे इसमें गिरावट आई। खबर लिखने तक 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 594.50 रुपये कारोबार कर रहा था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner