Anlon Healthcare IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन, जानें आज कितने रुपये पर पहुंचा इसका GMP
एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO 26 अगस्त को खुला (Anlon Healthcare IPO) और अपने पहले दिन ही पूरी तरह बुक हो गया। ऐसे में आज 29 अगस्त को इस IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन है। NSE के डेटा के मुताबिक गुरुवार को इस मेनबोर्ड इश्यू को 3.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

नई दिल्ली। एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO 26 अगस्त को खुला और अपने पहले दिन ही पूरी तरह बुक हो गया। ऐसे में आज 29 अगस्त को इसमें (Anlon Healthcare IPO) पैसा लगाने का आखिरी दिन है। NSE के डेटा के मुताबिक, गुरुवार को इस मेनबोर्ड इश्यू को 3.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसे 1,33,00,000 शेयरों के मुकाबले 4,39,34,124 शेयरों के लिए बोलियाँ मिल चुकी हैं।
ऐसे में हम आपको इसके लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (Anlon Healthcare IPO GMP Today) के बारे में बता रहे हैं। साथ ही एनलॉन हेल्थकेयर IPOसे जुड़ी खास जानकारी दे रहे हैं, तो चलिए सभी पर बारी- बारी से नजर डालते हैं।
Anlon Healthcare IPO GMP
आज 29 अगस्त को सुबह 10:30 बजे तक एनलॉन हेल्थकेयर के IPO का लेटेस्ट GMP 5 रुपये था। 91 रुपये के प्राइस बैंड के अपर लेवल के आधार पर, इस शेयर के 96 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने का अनुमान है। इसका मतलब है कि प्रति शेयर लगभग 5.49% की लिस्टिंग गेन की उम्मीद है। हालांकि GMP आधिकारिक डेटा नहीं होते हैं और यह अटकलों पर आधारित होते। यहां बताया गया GMP डेटा InvestorGain के अनुसार है।
एनलॉन हेल्थकेयर का IPO शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक 3.67 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसमें किसने कितना सब्सक्राइब किया है नीचे जानते हैं।
IPOविवरण
एनलॉन हेल्थकेयर IPO अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
एनलॉन हेल्थकेयर IPOके लिए शेयर अलॉटमेंट की स्थिति सोमवार, 1 सितंबर को साफ हो सकती है। वहीं एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर बुधवार, 3 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें: ओयो IPO का नवंबर में दाखिल हो सकता है DRHP, जानें कितने रुपये का होगा प्राइस बैंड और वैल्यूएशन
एनलॉन हेल्थकेयर के बारे में
एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड 2013 में बनी थी। केमिकल और यह मेडिसिन सेक्टर में काम करती है। यह दवा सामग्री (एपीआई) के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है। ये उत्पाद दवाओं, न्यूट्रास्युटिकल्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट और पशु स्वास्थ्य उत्पादों के घटकों के रूप में काम करते हैं।
"IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।