Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHEL ने जीता 31 करोड़ का GST वाला केस, बाजार बंद होने के बाद आई खबर, कल शेयरों पर रखें नजर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    BHEL Share भेल के शेयर 3 सितंबर 2025 को फोकस में रह सकते हैं। कंपनी को जीएसटी नोटिस से जुड़े केस को लेकर आयुक्त से अनुकूल आदेश प्राप्त हुआ है। 31 करोड़ रुपये के केस में जीएसटी डिपार्टमेंट वाली याचिका को आयुक्त ने खारिज कर दिया है। बुधवार को इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

    Hero Image
    BHEL ने जीता 31 करोड़ का GST वाला केस, बाजार बंद होने के बाद आई खबर

    नई दिल्ली। BHEL Share: सरकारी कंपनी भेल को लेकर बाजार बंद होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर जीएसटी नोटिस के केस को लेकर है। मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में कहा कि उसे GST से संबंधित एक मामले में देहरादून के सीजीएसटी (अपील) आयुक्त से अनुकूल आदेश प्राप्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 जून, 2025 को जारी और 1 सितंबर, 2025 को प्राप्त यह आदेश BHEL के पक्ष में है। विभाग द्वारा दायर अपील खारिज हो गई। विभा ने भेल को नोटिस जारी करके 31.20 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह मामला सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 73 के तहत 26 दिसंबर, 2023 को जारी एक कारण बताओ नोटिस से संबंधित था। लेकिन इस अपील को देहरादून CGST आयुक्त ने खारिज कर दिया है।

    कब का है मामला?

    यह मामला वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2020-21 से संबंधित है। संयुक्त आयुक्त ने पहले कारण बताओ नोटिस वापस ले लिया था, और उस फैसले के खिलाफ विभाग की अपील खारिज कर दी गई है।

    BHEL ने कहा कि कंपनी ने अनुकूल आदेश स्वीकार कर लिया है और आगे किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। इस आदेश का कंपनी की वित्तीय स्थिति या परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

    कल शेयरों में दिख सकती है हलचल

    शेयर बाजार में कल यानी 3 सितंबर को हलचल देखने को मिल सकती है। मंगलवार 2 सितंबर को भेल के शेयर NSE पर 1.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 214.80 रुपये के स्तर पर (BHEL Share Price) बंद हुए। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में ₹455.4 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में, BHEL को मुख्यतः बढ़े हुए खर्चों के कारण ₹211 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 0.4% बढ़कर ₹5,486.9 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹5,484.9 करोड़ था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    यह भी पढ़ें- तेजी से भागे मॉल चलाने वाली कंपनी के शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदने की सलाह, 30% से ज्यादा बढ़ सकता है भाव

    comedy show banner
    comedy show banner