Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    boAt IPO: बोट के ₹1,500 करोड़ के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी, ये 5 जरूरी बातें जानना जरूरी

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 06:05 PM (IST)

    वियरेबल्स ब्रांड बोट की पेरेंट कंपनी, इमेजिन मार्केटिंग, boAt IPO के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास DRHP दाखिल किया है। इस निर्गम में नए शेयर और बिक्री प्रस्ताव शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी मुनाफे में लौटी है। खुदरा निवेशकों के लिए 10% शेयर हैं। कंपनी IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी और अन्य जरूरी बातें विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। वियरेबल्स ब्रांड बोट की मूल कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (boAt IPO) के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड से अनुमोदन मिला है। boAt IPO कब आएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी नवंबर या दिसंबर इसका IPO खुल सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दाखिल अपडेट ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (यूडीआरएचपी) के अनुसार, प्रारंभिक शेयर बिक्री में 500 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 1,000 करोड़ रुपये का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है।


    boAt IPO : प्रस्ताव के उद्देश्य


    ओएफएस के तहत, प्रमोटर समीर अमन गुप्ता, अशोक मेहता और साउथ लेक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। निवेशक क्वालकॉम वेंचर्स एलएलसी और फायरसाइड वेंचर्स इन्वेस्टमेंट फंड-I भी अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।

    225 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए, 150 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और विपणन व्यय के लिए तथा शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

    बोट आईपीओ: वित्तीय


    इमेजिन मार्केटिंग वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुनाफे में लौट आई है। कंपनी ने कर-पश्चात समेकित लाभ ₹61.08 करोड़ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में उसे ₹79.68 करोड़ का घाटा हुआ था।

    वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने 21.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 31.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

    वित्त वर्ष 2025 में परिचालन से इसका राजस्व 1.42% घटकर 3,073.27 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,117.67 करोड़ रुपये था।

    boAt IPO: किसके लिए कितना रिजर्वेशन


    बोट की मूल कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने शुद्ध प्रस्ताव का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10% खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए अलग रखा है।

    यह भी पढ़ें: 5, 20, 50, 100 रुपये वाले इन पांच शेयर में दिखी तूफानी तेजी, लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट

    इमेजिन मार्केटिंग के बारे में


    अमन गुप्ता और समीर मेहता ने 2013 में इमेजिन मार्केटिंग की स्थापना की थी, जो मुख्य रूप से 'बोट' ब्रांड के तहत काम करती है। यह ऑडियो, वियरेबल्स और चार्जिंग सॉल्यूशन उत्पाद प्रदान करती है।

    इमेजिन मार्केटिंग आईपीओ: बोट की मूल कंपनी के बुक-रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार


    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

     

    "IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"


    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)