खून की जांच करने वाली कंपनी देगी डिविडेंड, हर एक शेयर पर मिलेंगे 6 रुपये, जानिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट
Dr Lal PathLab Dividend देश की नामी डायग्नोस्टिक कंपनी डॉ लाल पैथलैब ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि वह अपने शेयरधारकों को 6 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भुगतान करेगी। कंपनी को FY26 की पहली तिमाही में 134 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जिसमें साल दर साल 24.3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।

नई दिल्ली। देश की नामी डायग्नोस्टिक कंपनी डॉ लाल पैथ लैब ने अपने (Dr Lal PathLabs Q1 Result) तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। खास बात है कि इस लैब कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dr Lal PathLabs Dividend) देने की घोषणा भी की है। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरधारकों को 6 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भुगतान करेगी।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू पर @ 60%) के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 06 अगस्त, 2025 होगी।"
कब मिलेगा डिविडेंड अमाउंट
अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 06 अगस्त, 2025 होगी। कंपनी अपनी घोषणा के 30 दिनों के भीतर लाभांश का भुगतान करेगी। डायग्नोस्टिक सेवा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की जून तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम भी साझा किए। कंपनी को FY26 की पहली तिमाही में 134 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जिसमें साल दर साल 24.3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल इसी अवधि की सामान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 108 करोड़ रुपये रहा था।
नतीजों के बाद शेयरों में तेजी
वहीं, Q1 में कंपनी का रेवेन्यू 670 करोड़ रुपये रहा, जो Y-o-Y 11 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 602 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद डॉ लाल पैथ लैब्स के शेयरों में उछाल देखने को मिला है और कंपनी के शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3150 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।